FACTUM: नागरिक एकता परिषद ने लगाया दो दिवसीय मानव अधिकार प्रशिक्षण शिविर
बिलारी। तहसील के गांव अबू पुर खुर्द में मानव अधिकार (Human Right) रक्षक के बैनर तले दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम से पूर्व बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। इस शिविर के संचालक प्रेम कुमार प्रेम ने बताया कि यह दो दिवसीय शिविर है जिसमें ग्राम वासियों को मानव अधिकारों के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। इस शिविर में उप जिलाधिकारी राजबहादुर सिंह ने पहुंचकर लोगों को संबोधित करते हुए मानव अधिकारों को जानने व उनके प्रति जागरूक होने की बात की और मानव अधिकारों के मिलने का श्रेय बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को दिया। कार्यक्रम में जबर सिंह,जगदीश ,दीनदयाल ,शुभा भारती, रिंकल भारती, दीपांशु सागर, प्राची, शिखा यादव,लाल सिंह, अजय कुमार, हरदीप सिंह, डॉ आकाश, सुंदर सिंह, अभय कुमार, कुमारी शिवानी, कुमारी सोमवती, धर्मवीर सिंह, पान सिंह, रिंकू, करण, अरुण इत्यादि ने भाग लिया व कार्यक्रम का संचालन नागरिक एकता मंच के प्रेम कुमार प्रेम ने किया