क्राइम स्टोरीवायरल पोस्ट

Nasik Main Afghan Mool Ke Sufi Ka Murder-नासिक में अफगान मूल के सूफी बाबा का मर्डर:35 साल के जरीफ चिश्ती को चार लोगों ने गोली मारी, ड्राइवर ही था हत्या में शामिल

नासिक में अफगान मूल के सूफी बाबा का मर्डर:35 साल के जरीफ चिश्ती को चार लोगों ने गोली मारी, ड्राइवर ही था हत्या में शामिल

 

महाराष्ट्र के नासिक जिले के येवला कस्बे में चार अज्ञात लोगों ने अफगानिस्तान से भारत आकर रहने वाले 35 साल के मुस्लिम धर्म गुरु की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक का नाम ख्वाजा सैयद जरीफ चिश्ती है, जिसे येवला में सूफी बाबा के नाम से जाना जाता था। पुलिस के मुताबिक, इस हत्या में जरीफ चिश्ती का ड्राइवर ही हत्या में शामिल था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी नासिक ग्रामीण सचिन पाटिल ने यह भी बताया कि जरीफ 5 साल पहले शरणार्थी के तौर पर आया था।

प्लॉट पर मिली सूफी बाबा की लाश
पुलिस के मुताबिक, घटना मुंबई से करीब 200 किलोमीटर दूर येवला के चिंचोड़ी में एमआईडीसी इलाके में एक खुले प्लॉट पर शाम को हुई। हमलावरों ने सूफी के सर में गोली मार दी, जिसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हमलावर हत्या करके मृतक की SUV गाड़ी लेकर फरार हो गए।

जरीफ चिश्ती के ट्विटर हैंडल के मुताबिक उन्हें पीस ग्लोबल सेंटर लंदन से शांतिदूत का अवॉर्ड दिया गया था।

 

घटना का पता चलने के बाद जांच के लिए पहुंची पुलिस ने सूफी बाबा की SUV बरामद कर ली है। गिरफ्तार ड्राइवर से बाकी हत्यारों के बारे में पूछताछ की जा रही है। हत्यारों का सुबूत जुटाने पुलिसकर्मी इलाके के CCTV फुटेज भी खंगाल रहे हैं।

ख्वाजा सैयद चिश्ती की हत्या ऐसे वक्त की गई है, जब महाराष्ट्र के अमरावती में एक मेडिकल संचालक उमेश कोल्हे की गला रेतकर हत्या की गई। इस घटना के बाद से राज्य में अशांति फैली हुई है। हालांकि, पुलिस ने इस हत्याकांड के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। नासिक पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *