पुलिस का नाम रोशन कर रहे हैं “खाकी वाले गुरु जी”
सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव ने चलाई हैं जनहित की कई मुहिम
पुलिस के किस्से अक्सर आपको उनकी नकारात्मक छवि को दर्शाते हुए मिलेंगे अखबार वाले चैनल वाले अक्सर पुलिस की किसी भी नकारात्मक घटना को खूब उछालते पुलिस के चरित्र पर दाग लगाते पुलिस पर सवालिया निशान खड़े करते मिल जाएंगे खासकर ऐसे चैनल और अखबार वाले जो सरकार से सवाल करने की हिम्मत नही रखते वह सिर्फ सिस्टम को कोस कर ही खुद को लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ होने का दायित्व पूरा करा लेते हैं और उनके लिए सबसे आसान निशाना होता है पुलिस पर ऐसा बिल्कुल नहीं है कि पुलिस वाले अच्छे काम नही करते बल्कि सच तो ये है की पुलिस की अच्छी छवि के चर्चे जरा कम ही होते है पुलिस में खराब लोगों से ज्यादा अच्छे लोग अभी भी तैनात है और उनमें से एक है जनपद अयोध्या के परिक्षेत्रीय कार्यालय में नियुक्त उत्तर प्रदेश पुलिस के सब-इंस्पेक्टर रणजीत यादव जो अपनी ड्यूटी से समय निकालकर गरीब असहाय और भिक्षावृत्ति से जुड़े हुए बच्चों को रोजाना पढ़ाते हैं जेब खर्च से कॉपी,किताब,कलम,पेंसिल,रबड, कटर इत्यादि अध्ययन सामग्री प्रदान करते हैं!
‘खाकी वाले गुरुजी’ के नाम से प्रसिद्ध रणजीत यादव ने अनूठे स्कूल की शुरुआत नवम्बर 2021 में कोतवाली अयोध्या के नयाघाट पर नियुक्ति के दौरान तब किया जब उन्होंने देखा कि कुछ बच्चे घाटों और मंदिरों के आस-पास भिक्षावृति कर रहे हैं। वर्तमान में उनके स्कूल में कुल 65 बच्चे भिक्षावृति त्याग कर निःशुल्क शिक्षा ले रहे है काशी हिंदू विश्वविद्यालय(BHU) वाराणसी से दर्शनशात्र विषय में स्नातकोत्तर रणजीत यादव रक्तदान, पौधरोपण, शिक्षा,सुरक्षा और यातायात जागरूकता,गरीब असहायों की मदद करना जैसे सामाजिक सरोकार करते रहते हैं। प्रत्येक वर्ष गर्मी के मौसम में बेजुबानों के लिए ‘थोड़ा सा दाना थोड़ा सा पानी’ मुहिम भी इनके द्वारा चलाई जाती है! इनके द्वारा लिखित सामाजिक संदेश पर आधारित कई कहानियों का प्रसारण आकाशवाणी लखनऊ व आकाशवाणी फैज़ाबाद से हो चुका है। आज़मगढ़ के मूल निवासी रणजीत यादव को ‘सुरक्षा के साथ सेवा’ भावना के चलते मिल चुके हैं कई पुरस्कार।