मुरादाबाद मंडल

FACTUM: पुलिस लगातार कर रही कुर्की व कार्यवाही फ़िर भी नहीं थम रहा गौ कटान

बिलारी। घटना मुरादाबाद जनपद के बिलारी थाना से जुड़े गांव शाहपुर के जगपाल यादव, किशनवीर यादव के खेतो की है। जहां रविवार की सुबह ग्रामीणों द्वारा खेतों में बड़ी संख्या में गौवंश के अवशेषो को देखा गया जिसकी सूचना पुलिस व भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों को दी। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा अवशेष इकठ्ठा कर वैधानिक कार्यवाही शुरू की गई। ग्रामीणों व किसानों के अनुसार खेतो में एक दर्जन से अधिक गौवंश के अवशेष दिखाई दिए। भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर उपजिलाधिकारी बिलारी राजबहादुर सिंह, बिलारी कोतवाली प्रभारी अमित कुमार सिंह सहित अमरपुर काशी पुलिस चौकी प्रभारी राजेश कुमार पांडे इत्यादि ने वैधानिक कार्यवाही शुरू की है।बिलारी में बड़ी संख्या में गौवंश के अवशेष मिलना प्रश्नचिन्ह लगाता है तो वही इतनी सख्ती के बाबजूद गौ अवशेष मिलना गौतस्करों की मनमानी को दर्शाता है जबकि बिलारी पुलिस लगातार गौ तस्करी व अवैध कटान के आरोपियों की संपत्ति की कुर्की इत्यादि कर रही है। इन सबके बावजूद भी योगी सरकार में गौ तस्करों के हौसले कितने बुलंद है

हालांकि बिलारी पुलिस द्वारा इस घटनाक्रम में एफआईआर दर्ज कर ली गई हैं।
अब देखना ये है की कब तक बिलारी पुलिस द्वारा खुलासा कर गौ तस्करो को गिरफ़्तार किया जाएगा।

 

“उपज़िलाधिकारी राज बहादुर सिंह ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षक प्रभारी अमित कुमार को दिशा निर्देश दिए कि बिलारी व आसपास मीट का काम करने वाले व्यापारियों का लेखा-जोखा देखकर जांच करें कि उनकी दुकानें वैध है या अवैध यदि कोई किसी भी तरह का जांच में अवैध मामला पाया जाता है तो तत्काल प्रभाव से उनके विरुद्ध कार्यवाही करें। हमारा काम है हर हाल में भारत के कानूनों का पालन कराना इस तरह होने वाले गौ कटान को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा”

उपज़िलाधिकारी राज बहादुर सिंह

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *