FACTUM: पूर्व रक्षा मंत्री स्वर्गीय मनोहर पारिकर की मनायी जयन्ती
बिलारी। श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी में वंदना सभा के पश्चात पूर्व मुख्यमंत्री गोवा एवं पूर्व रक्षा मंत्री भारत सरकार के रक्षा मंत्री रहे मनोहर पारिकर की जयंती को मनाया।
जयन्ती के इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने बताया की वह इतने सादगी से रहते थे और इतने ईमानदार थे चार बार गोवा के मुख्यमंत्री रहे । भारत देश के राज्यसभा सदस्य रहते हुए रक्षा मंत्री पद को सुशोभित किया। बताया कि उन्होंने उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के सांसद रहते हुए उक्त कालेज में 3 विज्ञान प्रयोगशाला के निर्माण हेतु अपनी निधि से ₹2500000 प्रदान किए थे। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य ठाकुर पान सिंह, चौहान जी,विजेंद्र वर्मा,पुष्पेंद्र यादव,किशन कश्यप,वीके यादव, दीपक कुमार विश्नोई,जसराम सागर,आरती यादव,बालिका शिक्षा प्रमुख मीनू यादव,कुमारी राजवती यादव,भावना यादव एवं शिवानी सैनी शिशु भारती प्रमुख नितिन यादव हर्षित यादव इत्यादि ने चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए