रॉयल पब्लिक स्कूल में मनाया गया वार्षिकोत्सव
स्कूल संस्थापक एवं बिलारी के प्रथम विधायक मरहूम हाजी मोहम्मद इरफान के जन्मदिन पर आयोजित हुआ वार्षिक उत्सव समारोह
बिलारी। नगर में डाकबंगले के निकट मुंडिया राजा रोड स्थित रॉयल पब्लिक स्कूल का वार्षिक समारोह सोमवार देर शाम धूमधाम से मनाया गया। स्कूल संस्थापक और बिलारी के प्रथम विधायक मरहूम हाजी मोहम्मद इरफान के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित समारोह में जहां छात्रों ने मनमोहक सांस्कृतिक और देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रम प्रस्तुत किए वहीं वक्ताओं ने स्कूल संस्थापक हाजी मोहम्मद इरफान के शैक्षिक प्रयासों को सराहा।
स्कूल के वार्षिक समारोह की शुरूआत मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे उपजिलाधिकारी बिलारी राजबहादुर सिंह ने दीप प्रज्जवलित करके की। स्कूली छात्रों बरीशा, तनवी, नेहा, अदीबा, मरियम, अबूजर, अर्श, शमी, विवेक आदि ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, कव्वाली, सोलो नृत्य, फन्नी नृत्य आदि प्रस्तुत किए। छात्रों की मनमोहक प्रस्तुति पर उनकी जमकर सराहना की गई। स्कूल प्रबंध समिति के चेयरमैन और बिलारी के सपा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने रॉयल पब्लिक स्कूल के संस्थापक मरहूम हाजी मोहम्मद इरफान द्वारा शैक्षिक विकास और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में किए गए काम गिनाए। वार्षिक समारोह का संचालन प्रखर शर्मा ने किया। समारोह में अतिथि के तौर पर रामकुमार सिंह यादव एडवोकेट, हाजी शरीफुदीन पाशा, डॉक्टर नफीस, ठाकुर डम्बर सिंह, हाजी मोहम्मद इकबाल, हाजी मुस्तकीम अहमद, संजय सक्सेना, डॉ. अफरोज मसूदी आदि अनेक गणमान्य लोग पहुंचे। कार्यक्रम के लिए अंत में स्कूल प्रबंधक मोहम्मद हसन फैजी ने सभी के प्रति आभार नगर जताया। समारोह आयोजन में स्कूल प्रधानाचार्य और सभी शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा।