अन्तर्राष्ट्रीय खेल दिवस पर हुआ खेल प्रतियोगिता का आयोजन
बिलारी अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर नगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान रॉयल पब्लिक स्कूल मे विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम मे नींबू चम्मच रेस, सेक रेस, 100 मीटर, 200 मीटर इत्यादि का आयोजन हुआ। इसमे नर्सरी कक्षा से आयशा और काशीफा, एल के जी कक्षा से हुमैद रजा और रेहान ने, यू के जी से फरहान और मयंक ने, फर्स्ट क्लास मे आयुष और अनुष्का ने, कक्षा 2 मे सुनयना और भूमि ने, कक्षा 3 मे शानेरब और अलफैज ने, कक्षा 4 मे करीना और मंतशा ने कक्षा 5 में देव और मोहम्मद शाहवान ने और कक्षा 6 मे ज़ैनब और मरियम ने क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इसके अलावा स्कूल के मैदान मे रॉयल पब्लिक स्कूल की क्रिकेट टीम का मुकाबला एम ए जे एम आई इंटर कॉलेज की टीम से हुआ, जिस में निर्धारित 10 ओवर मे शानदार प्रदर्शन करते हुए और छात्र अमन की धुंआधार 25 गेंदों मे 91 रनों की पारी की बदौलत 126 रन का पहाड़ जेसा स्कोर बनाया , इसके जवाब मे एम ए जे एम आई की टीम मात्र 71 रन पर ढेर हो गई। रॉयल पब्लिक स्कूल की कप्तानी पी टी आई प्रखर शर्मा ने की और एम ए जे एम आई की कप्तानी शाहनवाज सर ने की। मैच का उद्घाटन प्रधानाचार्य श्री मुकेश शास्त्री ने किया।
पूरे कार्यक्रम मे अली सर, जावेद सर, प्रखर सर, मयंक सर, सारिका मेम, वसी मेम, आरिफ सर, हिना मेम, नूर जहां मेम, शिल्पी मेम, प्रीति मेम, अदिति मेम, शिवलि मेम, वरखा मेम, रूबीना मेम, अमन सर, प्रखर सर इत्यादि का सहयोग रहा।