BILARI: शांति समिति की बैठक में पहुंचे एसपी देहात संदीप कुमार मीणा
ज्ञान वापी मामले पर सुनवाई के कारण की आकस्मिक बैठक
बिलारी कोतवाली परिसर में सोमवार करीब 1:00 बजे शांति समिति की बैठक का आयोजन हुआ जिसमें नगर के गणमान्य लोगों के अलावा जिले से एडीएम प्रशासन सुरेंद्र सिंह, एसपीआरए संदीप कुमार मीणा, के अलावा उप जिला अधिकारी राज बहादुर सिंह व ई ओ बिलारी दीपशिखा पांडे मौजूद रहे।
यूं तो बैठक शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के विषय पर आयोजित की गई थी किंतु एसपी देहात व एडीएम प्रशासन ने मीटिंग में आए गणमान्य लोगों से कहा कि उनकी जो भी सामाजिक समस्याएं हैं शासन व प्रशासन से संबंधित उनके सामने रख सकते हैं जिनके समाधान पर चर्चा की जाएगी बैठक में सामाजिक, राजनीतिक,व्यापारी व धार्मिक संस्थानों से जुड़े लोग मौजूद रहे समस्याओं में मूल रूप से पॉलिथीन बैन के नाम पर किया जा रहा व्यापारियों के शोषण व ख़स्ता सड़को पर सवाल उठाए गए जिस पर उपजिलाधिकारी राज बहादुर सिंह व ई ओ दीप शिखा पांडे ने कहा की आवश्यक सड़को पर उनकी नज़र है व एस्टीमेट भी भेजे गए हैं जिनका समाधान जल्द होगा और पॉलिथीन की वजह से हमारे सामाजिक जीवन व प्रकृति का उत्पीड़न बढ़ रहा है जिससे धरती बीमार हो रही है इस कारण से हमें पॉलिथीन बेचने वालों पर लगाम कसना ही होगा ओर नगर के व्यापारी इसमें सहयोग करें विद्युत विभाग से संबंधित शिकायतों पर एडीएम प्रशासन सुरेंद्र सिंह ने कहा कि एस्टीमेट भेजे जा चुके हैं और जल्द ही कई जगहों के जर्जर केबल,तार इत्यादि बदले जाएंगे बदले में जनता से सहयोग की अपील भी की अपराध नियंत्रण पर एसपी देहात संदीप कुमार मीणा ने कहा की महिलाओं से संबंधित मामलों में बिलारी थाना तुरंत संज्ञान लें ऐसे बाइक सवारों पर नजर रखी जाए जिनकी गाड़ियों में आवाज करने वाले साइलेंसर है या जिनके कानों में हेडफोन लगे रहते हैं उनसे घटनाएं होने का अधिक खतरा रहता है ऐसे बाइकों को सीज़ करें या अत्यधिक दण्ड डालकर चालान कांटे कहां की पूर्व में जो दो बड़ी घटनाएं बिलारी में हुई है उनका खुलासा जल्द हो जाएगा शांति समिति की बैठक में शहर इमाम मौलाना सदाकत, भाजपा नगर अध्यक्ष के के गुप्ता,व्यापार संगठन से सुरेंद्र कुमार चुग,ध्रुव शर्मा,थांवला प्रधान इक़रार हुसैन,सामाजिक कार्यकर्ता नोमान जमाल,सनातन धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष पंकज चौहान,चिराग़ अग्रवाल, कासम सभासद,सहसपुर प्रधान मो सलीम, सुरेश अग्रवाल,एस डी ओ बिलारी शशांक मिश्रा,कोतवाली निरीक्षक अमित कुमार,इत्यादि लोग मौजूद रहे व संचालन व्यापारी नेता संजय जैन ने किया जिनकी शेरो शायरी से सभी का मन गदगद हो