मुरादाबाद मंडल

FACTUM: श्री श्याम भव्य पालकी एंव निशान यात्रा निकालकर कराया भंडारा

बिलारी। नगर स्थित श्री बालाजी मंदिर शांतिपुरम सेवा समिति श्री श्याम सेवा समिति बिलारी के तत्वाधान में श्री श्याम भव्य पालकी एंव निशान यात्रा नगर के गमा देवत मंदिर से निकाली गई। जिस के समापन पर भंडारा प्रसाद वितरण किया गया।


रविवार को श्री श्याम सेवा समिति द्वारा बाबा श्री खाटू श्याम जी महाराज श्री सालासर बालाजी महाराज की मूर्ति स्थापना महोत्सव के मौके पर एक भव्य निशान यात्रा का आयोजन हुआ। यह यात्रा गमा देवी मंदिर से झंडा चौक होती हुई सराफा बाजार से निकलकर नई सड़क पहुंची जहां से मुरादाबाद हाईवे रोड को पार करते हुए महाराणा प्रताप चौक से शाहबाद रोड की ओर मुड़कर शांति पुरम कॉलोनी स्थित बाबा श्री खाटू श्याम जी महाराज मंदिर पर पहुंची। इस यात्रा में बाबा श्री खाटू श्याम जी महाराज की मूर्ति को पालकी में सजाकर निशान यात्रा के दौरान मंदिर तक पहुंचाया गया। जहां मूर्ति की स्थापना की गई जिसके दौरान श्रीरामचरितमानस का पाठ किया गया और साथ ही साथ भंडारे की व्यवस्था भी की गई ।

इस कार्यक्रम में महिलाएं,बच्चे,बुजुर्ग, नौजवानों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की। कार्यक्रम की बागडोर श्री श्याम सेवा समिति के हाथों में रही जिन्होंने एक भव्य व सफल आयोजन पूर्ण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *