FACTUM: स्वयंसेवको ने भव्य रूप से निकाला पथसंचलन, जगह जगह हुये भव्य स्वागत | LATEST NEWS
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने भी की पुष्पवर्षा
बिलारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 6 प्रमुख उत्सवों में से एक विजयदशमी पर्व पर पथ संचलन निकाला गया। जिसमें पथ संचलन कर रहे स्वयंसेवकों का जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत हुआ।
सोमवार की शाम डॉ देवेंद्र पाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से पथ संचलन आरंभ हुआ जिसका नगर में अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा के साथ जोरदार स्वागत किया गया। शाहबाद रोड पर व्यापार मंडल के कार्यालय पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय जैन, सुधीर अग्रवाल, गौरव गुप्ता, संजय ठाकुर, मोनी भटनागर, आकाश गुप्ता, शिवओम गुप्ता, रमाकांत गुप्ता, अजय अग्रवाल, गिरीश गर्ग,अंशुल अग्रवाल,अमित अग्रवाल,नितिन डुडेजा,चंदन डुडेजा,तरंग गुप्ता, पीयूष गोयल,नरेंद्र चंचल,दुष्यंत चौहान, विकास गुप्ता, प्रेमपाल सिंह, विनीता रस्तोगी, शकुंतला रस्तोगी, गायत्री कोहली आदि ने पुष्प वर्षा कर स्वयं सेवकों का स्वागत किया इसके अलावा नगर की गांधी पार्क चौराहे पर भाजपा के अनेक पदाधिकारियों ने मशीन द्वारा पुष्प वर्षा की और पथ संचलन कर रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों का भव्य स्वागत किया।
उधर नगर के बस स्टैंड पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा में मौजूद मुस्लिम समाज के लोगो व पदाधिकारियों ने पथ संचलन कर रहे स्वयंसेवकों का पुष्प वर्षा के साथ जोरदार स्वागत किया जहां मुख्य रूप से भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आतिफ कमाल एड,हारून पाशा,नसीम खान, डाँ मुकीम हुसैन, वाजिद अली, नक्शे अली, दिलशाद हुसैन,नसीम पाशा,एम आर हसन,चिराग अली, इल्यास सैफी, सरवर, डाँ तोफीक, मोहम्मद शाकिर,बसीम खान, महबूब,गुलनाज बेगम,शहनाज जहाँ, इल्मा,फात्मा,आरजू ,जाकिर खाँ, जुबैर,रिजवान पाशा, इरशाद हुसैन, तस्लीम पाशा,बसीम खान,जिशान पाशा,इमरान हुसैन,मोहम्मद हुसैन, मोहम्मद सलीम, रिहासत मोहम्मद, एहसान,अफसर हुसैन,मुस्तकीम, नबीजान सैफी,अमजद,गुल मोहम्मद, अली अहमद, इकवाल, मोबीन, जीशान, मुस्ते आलम, आकिल हुसैन आदि लोग मौजूद रहे यह पथ संचलन शाहबाद रोड से पोड़ाखेड़ा मन्दिर रोड से बाज़ार मस्जिद वाले रोड से निकल कर सर्राफ़ा बाजार होते हुए नई सड़क से गांधी पार्क और वहाँ से शाहबाद रोड पहुचा।
इस दौरान पुलिस प्रशासन सक्रिय दिखा जगह जगह ट्रैफिक रोक कर रूट साफ़ किया गया।