FACTUM: थाना कुंदरकी समाधान दिवस में एसपी देहात व सीओ बिलारी ने सुनी लोगों समस्या
कुंदरकी। थाना समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुरादाबाद संदीप कुमार मीणा, क्षेत्रीयअधिकारी बिलारी सलोनी अग्रवाल ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर कुंदरकी थाने पर समाधान दिवस में समस्याओं को सुना, तथा उनकी समस्याओं के उचित गुणवत्तापूर्ण एवं शीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित हल्का लेखपालों व उप निरीक्षको आदेश दिया गया 4 शिकायतें मिली जिसमें एक का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया । समाधान दिवस पर
बाकी तीन शिकायतकर्ता के साथ
टीम रवाना कर दी गई। इस दौरान एसपी देहात संदीप कुमार मीणा, क्षेत्राधिकारी बिलारी सलोनी अग्रवाल,
कार्यवाहक कुलजीत सिंह उप निरीक्षक बृजेश सिंह, विनीत कुमार ,महिला उप निरीक्षक रॉकी चौधरी, अंकुर मलिक, सचिन मलिक, लेखपाल फहीम अहमद महताब आलम हर्ष भटनागर ,शिवकुमार विष्णु ग्राम प्रधान आफताब आलम यासीन दूल्हा तंजील खान तस्लीम हुसैन आदि मौजूद रहे।