FACTUM: थाना समाधान दिवस में ज़िलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सुनी शिकायत
बिलारी। शनिवार को थाना समाधान दिवस में उप ज़िलाधिकारी शैलेंद्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा पहुंचे जहां उन्होंने जन शिकायते सुनी।
जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार ने राजस्व कर्मियों को शिकायतों के निस्तारण की बात कहते हुए कहा कि राजस्व संबंधित शिकायतों के निस्तारण में इमानदारी एवं तत्परता बरते जिससे न्याय की उम्मीद लगाने वाले शिकायत कर्ताओं का विश्वास व्यवस्था में बना रहे। वही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने आने वाली शिकायतों के निस्तारण के लिए पुलिसकर्मियों को सचेत किया एवं संबंधित को दिशा निर्देश जारी किए। इस मौके पर उप जिलाधिकारी राज बहादुर सिंह,पुलिस क्षेत्राधिकारी सलोनी अग्रवाल,निरीक्षक अपराध राजेश यादव,एसएसआई राम नरेश यादव व राजस्व विभाग का अमला मौजूद रहा।