THAKURDWARA: ठाकुरद्वारा में नदी में डूबने से छात्रा की मौत
नदी पार कर माता-पिता को बुलाने जा रही थी खेत, गड्ढे में पैर फंसने से हुआ हादसा
ठाकुरद्वारा में शुक्रवार को एक छात्रा की नदी में डूबकर मौत हो गई। ग्रमीणों ने मछली के जाल से युवती के शव को नदी के बाहर निकाला। युवती अपने माता पिता को बुलाने के लिए खेत पर जा रही थी। नदी पार करते समय वह डूब गई।
माता-पिता खेत पर कर रहे थे काम
मामला थाना डिलारी के दौलतपुर तिगरी गांव का है। तेजपाल सिंह अपनी पत्नी मां वीरवती के साथ शुक्रवार सुबह खेत पर काम कर रहे थे। तभी उनकी 19 वर्षीय बेटी किरन अपने माता पिता को बुलाने के लिए साइकिल से खेत पर थी। ग्रामीणों ने बताया कि किरन ने नदी के किनारे साइकिल खड़ी कर दी। नदी को पार कर खेत जाने लगी। इसी दौरान उसका पैर गहरे गड्ढे में जा गिरा। इससे वह नदी के पानी में डूब गई।
युवती को डूबते हुए खेतों में काम रहे किसान दौड़ पड़े। किसानों ने मछली पकड़ने वाला जाल नदी में डाल दिया। युवती जाल में फंस गई। युवती को बाहर निकालकर चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। इसी बीच परिजनों को सूचना दी। अस्पताल में चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया।
इसी साल बीए में लिया था एडमिशन
मृतका के पिता तेजपाल सिंह ने बताया कि किरन बीए की छात्रा है। इसी साल उसने बीए में एडमिशन लिया है। बेटी की मौत पर परिवार में गम का माहौल है। पिता तेजपाल, मां वीरवती, भाई आशीष, मंदीप, बड़ी बहन मीनू का रो-रोकर बुरा हाल है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।