मुरादाबाद मंडल

FACTUM: वाल्मीकि समाज ने पत्रकारों को किया सम्मानित | LATEST NEWS

बिलारी नगर की वाल्मीकि बस्ती में भगवान महर्षि वाल्मीकि मंदिर पर पर एक गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें नगर के पत्रकारों को बुलाकर सम्मानित किया गया! महाऋषि भगवान वाल्मीकि शोभायात्रा के अध्यक्ष अखिलेश वाल्मीकि व सपा नेता गजराम वाल्मीकि द्वारा आफाक कमाल एड,अवधेश शर्मा, वारिस पाशा,अशोक शर्मा,नोमान जमाल, हिलाल अकबर,सुमित टंडन,सन्नी सिंह,राजकुमार कश्यप,वाजिद रजा को पगड़ी पहनाकर स्वागत व सम्मान किया वरिष्ठ पत्रकार आफाक कमाल व अवधेश शर्मा ने संयुक्त रूप से कहा की वाल्मीकि समाज समाज की अभिन्न कड़ी है जिन का योगदान अमूल्य है हम सबको एक साथ खड़ा रहकर सब के सहयोग से एक मजबूत समाज का निर्माण करना है कार्यक्रम में बाल्मीकि,विक्की उर्फ विकास,सुरेश ठेकेदार,मदन, जीतू प्रेमी,प्रदीप जमादार,सतपाल वाल्मीकि,संजय,धर्मपाल,अशोक, शम्भू,राजीव, विवेक,दीपू वाल्मीकि, जीतू प्रेमी,चंदन इत्यादि लोग मौजूद रहे व कार्यक्रम का संचालन कपिल राज वाल्मीकि ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *