क्राइम स्टोरी

“मुस्कान”अश्लील वीडियो बनाती थी, दिखा कर अदाएं लोगों को फंसाती थी अश्लील वीडियो बनाकर करती थी हनी ट्रैप ब्लैक मेल कर ऐठती थी लाखो

“मुस्कान”अश्लील वीडियो बनाती थी, दिखा कर अदाएं लोगों को फंसाती थी अश्लील वीडियो बनाकर करती थी हनी ट्रैप ब्लैक मेल कर ऐठती थी लाखो

Muskan Honey Trap Case

मुस्कान नाम की ये लड़की अब तक 49 से भी ज्यादा लोगों को फ़ंसा कर लाखों रुपया एठ चुकी है। बिजनेसमैन, डॉक्टर व प्रोफेशनल लोग इसकी कातिल अदाओं के शिकार हुए हैं मुस्कान फ़ेसबुक इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप के ज़रिए लोगों तक पहुंचने का ज़रिया बनाती थी। पुलिस की माने तो 2020 और 2022 मैं इस हसीना पर दो बार एफ आई आर दर्ज हो चुकी है इस वक्त भी मुस्कान जमानत पर जेल से बाहर है

 

Muskan Honey Trap Caes –File Photo

मुरादाबाद नजीबाबाद शामली तक फैला हुआ है मुस्कान का रैकेट

मुस्कान काशी में गोलाघाट राम नगर भीटी की रहने वाली है 2 साल पहले सहारनपुर आई थी और यहां आते ही ब्लैक मेलिंग को धंधा बनाया लगभग 6 लोगों का यह ग्रुप जिसमें और दो लड़कियां भी शामिल है इंटरनेट पर मिले नंबरों के ज़रिए पैसे वाले लोगों को प्यार के जाल में फंसाने का काम कर रही थी सिर्फ 4 महीने में ही अश्लील वीडियो बनाने वाली महिलाओं का यह रैकेट मुजफ्फरनगर,शामली,नजीबाबाद, बिजनौर,मुरादाबाद,मेरठ के अलावा कई और शहरों तक पहुंच गया दर्ज मामलों की पड़ताल करने पर अब तक यह रैकेट 49 लोगों को अपना शिकार बना चुका है और लाखों रुपए ऐंठ चुका है ओर ऐसे न जाने कितने मामले हैं जो सामने नही आये हैं
पर जुर्म करने वाले कितने भी शातिर क्यों ना हो एक दिन उन्हें कानून के जाल में फसना ही होता है

Muskan Honey Trap-File Photo

 

प्रॉपर्टी डीलर ने खोलें मुस्कान के राज़

थाना मंडी में एक प्रॉपर्टी डीलर को 25 नवंबर 2020 के समय मुस्कान ने प्रेम जाल में फंसाया था जिसके बाद प्रॉपर्टी डीलर से पैसों की डिमांड की गई और पैसे ना देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई लेकिन प्रॉपर्टी डीलर उसके झांसे में नहीं आया जिसके बाद मुस्कान ने पुलिस से मिलकर उस पर रेप का मुकदमा लिखा दिया इसके उलट प्रॉपर्टी डीलर ने भी मुस्कान के विरुद्ध हनी ट्रैप और रंगदारी के केस कराएं। पुलिस की माने तो कोर्ट के आदेशो पर युवती को गिरफ़्तार कर लिया था 23 जून 2022 को भी मुस्कान को गिरफ्तारी के बाद जमानत पर छोड़ दिया गया।

Muskan Honey Trap-File Photo

 

युवक को जिम में फ़साया और बना ली अश्लील वीडियो

यह मामला भी एक प्रॉपर्टी डीलर से जुड़ा है 28 मई 2022 को इस प्रॉपर्टी डीलर ने एसएसपी को तहरीर देकर कहा कि उसके बेटे को एक महिला ने अपने प्रेम जाल मैं फंसा कर अश्लील वीडियो बना ली है और पैसों की डिमांड कर रही है पैसे ना देने पर अश्लील वीडियो को अपलोड करने की धमकी दे रही है जिससे उसका बेटा डर गया है यह सारी बात बेटे ने अपने पिता को बता दि।
बेटे ने युवती के राज़ खोलते हुए कहा कि उसने मुझे जिम के दौरान अपने प्यार का झांसा दिया फिर अकेले में बुलाकर मेरे कपड़े उतरवाए मेरे साथ अश्लील फोटो और वीडियो बनाई और फिर अचानक ₹8 लाख की डिमांड की जिसमें कुछ रुपए युवती को दे भी दिए हैं

शहजादा और मुनव्वर नाम के गुर्गे युवतियों को देते हैं नंबर

आलिया उसका पति शहज़ाद और मुनव्वर मुस्कान की गैंग में शामिल है जो इंटरनेट की मदद से लोगों के नंबर निकालते हैं और इसके बाद मुस्कान उन नंबरों पर बातचीत कर प्रेम जाल में फंसाती है उनके साथ अश्लील वीडियो बनाती है और हनी ट्रैप कर पैसे की डिमांड करती है पुलिस रिकॉर्ड में शंकलापुरी के शहज़ाद, आर्य नगर के नरेंद्र, खाता खेड़ी के अकबर, पिंकी गांव के सुभाष, ग्रीन सिटी से ताहिर, जुल्फान नदीम, मुकबिल, जैसे तमाम लोगों को अपना शिकार बना चुकी है ठगी हुई रकम की जानकारी के लिए पुलिस पूछताछ में जुटी है। हमने प्रयास किया कि मुस्कान का वर्जन भी इस खबर में लगाया जाए पर मुस्कान से सम्पर्क नही हो सका।

Muskan Honey Trap-File Photo

 

दोश केवल मुस्कान का या उनका भी जो शरीर की हवस मिटाने के लिये जगह जगह मारते हैं मुँह।

हालांकि इस खबर में आरोपी मुस्कान ही है पर क्या यह सही है हमारे नज़रिए से इसमें वह लोग भी मुजरिम है जो शारीरिक हवस मिटाने के लिए मुस्कान जैसी युवतियों का इस्तेमाल कर शारीरिक शोषण करते हैं मुस्कान ऐसा कभी नहीं करती यदि इस हनी ट्रैप में फंसने वाले यह सारे युवक शरीर के भूखे ना होते इसलिए सबक लीजिए अपना चरित्र सशक्त बनाइए जिससे हनी ट्रैप जैसी घटनाएं समाज में बंद हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *