
About Us
Factum News सभी तरह की ख़बरों व सूचनाओं को आगे पहुंचाने का माध्यम है। फ़ेक्टम समूह के पत्रकार संविधान के आर्टिकल 19 का उपयोग कर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय इत्यादि की गाइडलाइन को मानते हुए सूचनाओं काआदान प्रदान करते हैं। फ़ैक्टम समूह डिजिटल मीडिया/पोर्टल की श्रेणी में भारत सरकार से पंजीकृत है जो कि सामाजिक कार्यकर्ता संस्थान ट्रस्ट(NGO) के अधिनस्थ है। फ़ैक्टम न्यूज़ फैक्ट अर्थात सच व सही खबरों को ही आगे बढ़ाता है व लोकतांत्रिक व्यवस्था के चौथे स्तंभ यानी पत्रकारिता की मर्यादा व गरिमा को बनाए रखने का काम करता है फ़ैक्टम न्यूज़ वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम सोशल प्लेटफॉर्म पर मौजूद है जो जनता की आवाज़ व उनसे जुड़े मुद्दों की बात पर चर्चा जारी रखता है ओर लगातार जनता के हितो की बात पर अडिग रहता है।