किसान यूनियन ने घेरा थाना राकेश टिकैत के सम्मान में उठाया कदम
बिलारी थाने पर हुआ किसानों का धरना प्रदर्शन
बिलारी। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को रविवार लखीमपुर खीरी से दिल्ली जंतर मंतर जाते समय गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस द्वारा रोककर थाने में बैठा दिया । राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को थाने में बैठाने पर क्षेत्र के किसान भड़क गए और समस्त उत्तर प्रदेश के थानों को घेर लिया जिसके चलते बिलारी कोतवाली में भी धरना लगाया गया।किसान नेताओ ने कोतवाली प्रभारी अमित कुमार को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा जिसमे कहा है कि अत्याचार, बेरोज़गारी,महंगायी के विरुद्ध आवाज़ उठाने वाले हमारे नेता राकेश टिकैत की गिरफ़्तारी का हम विरोध करते हैं,भारतीय किसान यूनियन द्वारा भारत सरकार को यह चेतावनी दी गयी है कि यदि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा की गई तो देश में भारी आंदोलन किया जाएगा इसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।
धरना प्रदर्शन व ज्ञापन देने वालो में भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष रनवीर सिंह यादव, मण्डल उपाध्यक्ष भयराज सिंह,विक्की चौधरी,नेम पाल सिंह, दिनेश सिंह,बॉबी चौधरी,खिलेंद्र सिंह उदय पाल सिंह,जिला प्रवक्ता जयवीर सिंह, कोषाध्यक्ष नेमपाल सिंह, मंडल अध्यक्ष आशु बालियान, मुकेश पाल सिंह यादव, ब्लॉक अध्यक्ष बिलारी जय वीर सिंह तहसील उपाध्यक्ष अनुज यादव आदि मौजूद रहे ।