उत्तर प्रदेश / उत्तराखण्ड

अखिलेश यादव का बड़ा बयान- पैसा लेकर भाजपा के समर्थन में बोल रहे हैं लोग

अपने एकदिवसीय दौरे पर कन्नौज पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) से रिटायर होने वाले सैनिकों को नौकरी देने की घोषणा करने वाले उद्योगपतियों को घेरा. उन्होंने पूछा कि प्रदेश में वर्तमान में जो सेना से रिटायर्ड है उनको उद्योगपतियों ने कितनी नौकरी दे दी? पूर्व सीएम ने कहा कि नौजवान हिंसा न करे लेकिन अपना आंदोलन जरूर करें जिससे सरकार उनकी सुने तो सही.

‘पैसा लेकर बीजेपी के समर्थन में बोल रहे हैं लोग’

अखिलेश यादव ने कहा, ‘आपने अखबारों में पढ़ा होगा बड़े बड़े उद्योगपतियों ने कहा कि वह अग्निवीरो को नौकरी देंगे. मैं पूछता हूं कि प्रदेश में वर्तमान में जो सेना से रिटायर्ड है उनको उद्योगपतियों ने कितनी नौकरी दे दी? उन्होंने कहा कि अग्निपथ के पक्ष में जो लोग टीवी पर बोलने आ रहे हैं वह सब बीजेपी के लोग हैं और पैसा लेकर वह टीवी पर ऐसा बोल रहे है. आप सेना में परमानेंट भर्ती क्यों नहीं करना चाहते हैं?’

उन्होंने कहा, ‘आप अमेरिका, यूरोप और इजराइल की फोर्स से तुलना करते हैं. भारत का उनसे क्या लेना देना है? आज जिस तरह की टेक्नोलॉजी है, उसे 4 साल में कैसे ट्रेंड कर लेंगे. आज जिस तरह से युद्ध हो रहे हैं. आधुनिक हथियार आ रहे हैं उसको समझने में कई वर्ष गुजर जाते हैं. एक तरफ फ़ौज को आधुनिक बना रहे हैं और दूसरी तरफ ट्रेनिंग नहीं दे रहे.’ वहीं, बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर उन्होंने कहा कि अग्निवीरों को चौकीदार बनाने की साजिश है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *