मुरादाबाद मंडल

सम्भल व बिलारी से गौवंशीय पशु व मांस तस्करी के आरोपी गिरफ़्तार

सम्भल व बिलारी से गौवंशीय पशु व मांस तस्करी के आरोपी गिरफ़्तार

SAMBHAL UTTAR PRADESH

सम्भल। सम्भल में पुलिस ने गौवंश समेत गौमांस की तस्करी के आरोपियों को गौमांस,गौवंशीय पशु वध के उपकरण और तमंचों समेत गिरफ्तार किया है। जबकि दो आरोपी भागने में कामयाब रहे है। पूरा मामला थाना ऐंचोड़ा कंबोह क्षेत्र का है गौवंशीय पशुओं के वध की सूचना पर सुनसान नहर इलाके में छापामारी कर दो गौवंश के पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के पहुंचने से पहले पशुतस्करों ने एक गौवंशीय पशु का कटान कर दिया था। मौके से पुलिस को गौमांस, पशु वध के उपकरण दो जीवित गौवंशीय पशु एक बाइक और दो तमंचे मिले हैं इस दौरान दो पशु तस्कर भागने में कामयाब रहे। वहीं एसपी ने कहा है कि पशुतस्करों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी

 

 

 

इधर दूसरी ओर ज़िला मुरादाबाद के बिलारी में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहाँ जीव जन्तु प्रेमी श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना मुरादाबाद मंडल के उपाध्यक्ष कुबैर सिंह चौहान ने सूचना पाकर साइकल पर मास ले जा रहे एक मास व्यापारी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया जिस पर आरोप है कि वह गौमांस का आदान प्रदान कर रहा था।

मामला तहसील बिलारी क्षेत्र ग्राम थांवला का है कुबैर सिंह चौहान का कहना है कि गिरफ्तार अभियुक्त व सहयोगियों द्वारा गौमाता को काटा गया है उसका मांस बेचने के लिए कुछ लोग सहसपुर और विरमपुर हरौरा आदि क्षेत्र में लेकर जाते है इसकी सूचना मिलते ही कुबेर सिंह चौहान ने अपनी टीम समाजसेवी हरीश तिवारी कुन्तीस ठाकुर सत्येंद्र भटनागर दिनेश सती आदि के साथ थांवला और सहसपुर के रास्ते में पहुंचकर कुबेर सिंह चौहान ने पुलिस क्षेत्राधिकारी बिलारी और इंस्पेक्टर को फोन किया कुबेर सिंह चौहान ने अपनी टीम की मदद से गौमांस सहित तस्कर कल्लू निवासी थांवला को रंगे हाथ मांस सहित पकड़ लिया और आरोपी ने खुद कबुल भी किया कि गाय का मांस है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *