मुरादाबाद मंडल

FACTUM: क्या मुरादाबाद में फैल रहा है देहव्यापार ? पुलिस कर रही है जांच | LATEST NEWS

मुरादाबाद (Moradabad) एक महिला (Lady) ने गिरोह(Gang) बनाकर किशोरियों(Girls) से देह व्यापार (Prostitutions) कराया। किशोरियों (Teen Ager) ने इसका विरोध किया तो उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिल रही है। पुलिस को दिये गए एक शिकायती (Complaint) पत्र में बताया गया है कि उसकी पत्नी के दो लोगों से संबंध हैं। आरोप है कि महिला ने अपने साथियों (Group) और अन्य महिलाओं के साथ मिलकर एक गिरोह बना लिया है। ये गिरोह शहर(City) की असहाय महिलाओं और नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर(Beguiled) कर देह व्यापार में धकेल रही हैं।

इस संबंध में वादी ने थाना सिविल लाइंस में प्रार्थना पत्र भी दिया था। इतना ही नहीं आला अधिकारियों से भी शिकायत की जा चुकी हैं । लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की जिसकी जानकारी जब वादी की पत्नी और उसके अन्य साथियों को हुई तो उन्होंने घर में घुसकर मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया।

पिछले कई दिनों से चल रहा है शिकायतों का दौर

इस मामले को लेकर पिछले कई दिनों से आरोप प्रत्यारोप का मामला सामने आ रहा है।
पुलिस भी इस कश्मकश में है की आखिर आरोप कहा तक ठीक है। लगाए गए आरोपों की जांच शुरू करा दी गई हैं। जल्द ही शिकायत पर उचित कार्यवाही कराए जाने का यकीन थाना सिविल लाइन पुलिस ने दिलाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *