FACTUM: स्नातक मतदान में सपा फुस्स ओर भाजपा दिखी दुरुस्त | LATEST NEWS
बिलारी तहसील में हुआ 58 प्रतिशत मतदान
बिलारी। नगर के तहसील परिसर में 2692 मतदाताओं के लिए 3 बूथ बनाए गए हैं। जिसमें सवेरे मौसम खराब होने के चलते वर्षा के साथ दिन की शुरुआत हुई, लगभग 10:00 बजे के बाद हल्की बूंदाबांदी में भी मतदाताओं की संख्या बढ़ गई और मतदान स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा, स्नातक मतदाताओं में मतदान के प्रति भारी उत्साह देखने को मिला। शाम 4:00 बजे 2692 वोटों में 1549 वोट पड़े जो 58% मतदान हुआ।
रविवार को सवेरे 8:00 बजे मतदान शुरू हुआ, जिसमें एसडीएम सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे। तहसील परिसर के बाहर कोतवाली प्रभारी अमित कुमार, अपराध निरीक्षक राजेश यादव अपनी टीम के साथ मुस्तैद रहे। 12:00 बजे के बाद मतदाताओं की संख्या में वृद्धि हो गई। जिसमें नए स्नातक मतदाता मतदान करने के लिए उत्साहित नजर आए। इस मौके पर नव दंपति, युवक युवतियां, विकलांग युवक आदि सहित अनेक स्नातक मतदाता मतदान के प्रति उत्साहित दिखे, उनका कहना था कि हम इस बार पहली बार स्नातक चुनाव में मतदान कर रहे हैं और उन्हें मतदान करने का गौरव प्राप्त हुआ है, दोपहर तक मौसम ने करवट बदली फिर स्नातक मतदाताओं की मतदान करने के लिए संख्या में वृद्धि हो गई। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस ने अपनी सक्रिय भूमिका दिखाई। एसडीएम राज बहादुर सिंह सभी बूथों पर निरीक्षण करते दिखे, सभी बूथों पर व्यवस्थाओं का जायजा लेते नजर आए। शाम के 4:00 बजे मतदान संपन्न हुआ। जिसमें कुल 1549 मतदाताओं ने मतदान किया। बताते चलें कि 2492 मतदाताओं के लिए 3 बूथ बनाए गए थे, जिसमें बूथ संख्या 226 पर 609 मतदाताओं में 426 पुरुष और 183 महिला मतदाता, बूथ संख्या 227 पर 559 मतदाताओं में 404 पुरुष और 155 महिला मतदाता और बूथ संख्या 228 पर 381 मतदाताओं में 260 पुरुष और 125 महिला स्नातक मतदाताओं ने मतदान किया, चुनाव सकुशल शांतिपूर्वक संपन्न किया गया।