सर्वेश्वर मेरा खाटू वाला श्याम परिवार ने प्रशासन का व्यक्त किया आभार ।
सर्वेश्वर मेरा खाटू वाला श्याम परिवार ने प्रशासन का व्यक्त किया आभार

बिलारी । मंगलवार को मेरा सर्वेश्वर मेरा खाटू वाला श्याम परिवार बिलारी द्वारा बाबा श्री खाटूश्याम जी के प्रथम अरदास संकीर्तन में प्रशासन के अतुलनीय सहयोग प्रदान करने पर क्षेत्राधिकारी बिलारी डॉ गणेश गुप्ता ,थानाध्यक्ष अमित कुमार , कस्बा चौकी इंचार्ज चमन सिंह का श्याम परिवार के सभी सदस्यों ने आभार व्यक्त किया।।
क्षेत्राधिकारी डॉ गणेश गुप्ता ने श्याम परिवार के सभी सदस्यों को सफल आयोजन में की गई सुंदर व्यवस्थाओं के लिए बधाई दी।उन्होंने श्याम परिवार के उद्देश्य सनातन संस्कृति को बढ़ावा देना एवं सभी सनातन परिवारों को एक साथ लाने के उद्देश्य को सराहा।।आभार व्यक्त करने वाले श्याम परिवार सदस्यों में मेरा सर्वेश्वर मेरा खाटू बाला श्याम परिवार बिलारी के महामंत्री के के गुप्ता, अमित भटनागर,वरिष्ठ उपाध्यक्ष ध्रुव शर्मा, मंत्री निखिल शर्मा, मीडिया प्रभारी सुमित टण्डन,नितिन डुडेजा, अनुज चौधरी, सचिन गुप्ता, सचिन वर्मा, केशव बंसल,संजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।।