FACTUM: पहली बार देखा दीपावली पर पुलिस का ऐसा रूप | LATEST NEWS
दिवाली पर पुलिस का यह चेहरा पहली बार देखा

बिलारी दीपावली पर पुलिस कप्तान हेमंत कुटियाल का दीपावली को लेकर संदेश आता है कि इस दीपावली पर पुलिस के लोग जनता के बीच जाकर बेसहारा बुजुर्गों अनाथ बच्चों और गरीब बस्तियों में जाकर दीपावली की खुशियां मनाएंगे दिये,दीपक,पटाखे ओर ज़रूरी सामान छोटे छोटे दुकानदारों से खरीद कर उनकी दीपावली में खुशियों की रोशनी लाएंगे। फिर क्या था इस संदेश के बाद जिले की पूरी पुलिस सतर्क हो गई धनतेरस से दीपावली तक मन को सुकून देने वाली तस्वीरें मुरादाबाद पुलिस के सोशल हैंडल से जारी की जाने लगी।

धनतेरस पर सीओ बिलारी डॉ गणेश कुमार गुप्ता बिलारी थाने के पुलिस बल के साथ बाजार में सड़क पर कपड़ा बिछाये दिये,दीपक,पटाखे और जरूरी चीज़े गरीब जरूरतमंद और छोटे दुकानदारों से खरीदते नजर आए,गरीब लोगों से दिये ओर अन्य सामान खरीद कर सी ओ डॉ गणेश कुमार गुप्ता ने कहा कि गरीब अमीर होने के लिए समान नहीं बेचता बल्कि पेट भरने के लिए समान बेचता है इसलिये तीज त्योहारों पर ही नही बल्कि जितना सम्भव हो सके इन लोगो से सामान खरीदें।

इसके बाद दीपावली पर जो तस्वीरें सामने आई उन्हें देख लोगों ने पुलिस की तस्वीर ही बदल डाली जिले के कप्तान हेमंत कुटियाल दीपावली के अवसर पर ड्यूटी पर तैनात उन पुलिसकर्मियों के पास पहुंच गए जो अपने परिवार को छोड़कर तीज त्योहारों को छोड़कर जनता के लिए शांति व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था इत्यादि में लगे हुए थे कांस्टेबल हेड कांस्टेबल होमगार्ड्स व ट्रैफिक पुलिस इत्यादि के जवान पुलिस कप्तान को अपने बीच देखकर फूलो नहीं समाये और एसएसपी हेमंत कुटियाल ने सभी को मिठाईयां बाटी जिसके तत्पश्चात वह वहां से निकल कर उन गरीब बस्तियों में पहुंचे जहां रोशनी और मिठाइयों की जरूरत ज़्यादा थी पुलिस द्वारा बढ़ती जा रही इन मिठाइयों को पाकर मलिन बस्तियों के बच्चों के चेहरे खिल उठे मानो उनकी दीपावली मन गई हो इस तरह के नजारे जगह-जगह देखने को मिले जिन्हे देख समझ में आता है कि पुलिसिंग बदल रही है और कहीं ना कहीं जनता और पुलिस के बीच की दूरियां कम होती दिखाई दे रही है उम्मीद है कि यह काम स्वाभाविक रूप से अन्य तीज त्यौहारो पर भी ऐसे ही देखने को मिलता रहेगा।
