FACTUM: एसडीएम राज बहादुर सिंह ने बच्चों संग मनाई दिवाली | LATEST NEWS

बिलारी तहसील में उप जिला अधिकारी के पद पर राज बहादुर सिंह तैनात है तैनाती के बाद से ही वह बेहद सक्रिय भूमिका में नजर आते हैं समय-समय पर उनके नए-नए व अलग स्वरूप लोगों को नजर आते हैं दीपावली पर भी उन्होंने अपने ही अंदाज में दीपावली मनाई है राज बहादुर सिंह अपने बेटे शिवांक चौधरी व पुत्री आदित्य सिंह के साथ सुबह से ही बिलारी नगर की मलिन बस्तियों में कूच कर गए जहां उन्होंने छोटे बच्चों के साथ दीपावली के तोहफे मिठाइयां इत्यादि बांटकर खुशियां मनाई एसडीएम के ऐसा करने से उन बच्चों के चेहरों पर मुस्कान खिल उठी वही जगह जगह लोगों में एसडीएम राज बहादुर सिंह के नाम की चर्चाएं चल रही है उप ज़िलाधिकारी ने कहा की यह हमारा दायित्व है कि यदि हम किसी लायक हैं तो ऐसे लोगों का ख्याल रखें जो लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं यदि हम अपनी खुशियों में उन्हें भी शामिल करेंगे तो हमारा जीवन सकारात्मक होगा