FACTUm: भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने मांगों को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
बिलारी। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के प्रदेश सचिव अजीत वालियान के नेतृत्व में 7 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया।
शनिवार को 7 सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें मांग की है कि बिलारी शुगर मिल पर जो पुल बना है, वहां पर एक तरफ का रास्ता खुला हुआ है, जिस कारण गन्ने के सीजन में वहां पर भारी जाम रहता है, लोगों को निकलने में बहुत परेशानी होती है, पुल का दोनों तरफ का रास्ता खुलवाया जाए, किसानों के खेत पर कटीले तार का प्रतिबंध हटाया जाए, किसानों के ट्रैक्टर-ट्राली पर लगाए गए प्रतिबंध हटाया जाए, भारी बारिश से किसानों की फसल धान क्षतिपूर्ति का जल्द दिलाया जाए, गन्ने का रेट 450 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया जाए, बिजली के जर्जर तारों को जल्द से जल्द बदलवाया जाए, किसानों पर फर्जी बिजली चोरी के मुकदमे वापस लिए जाएं, बिलारी गन्ना मिल पर जो बकाया गन्ना भुगतान है वह मिल शुरू होने से पहले कराया जाए। ज्ञापन देने में मुख्य रूप से अजीत बालियान, रियासत हुसैन, मोहम्मद अजीम, पंकज चौधरी, जितेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।