मुरादाबाद मंडल

FACTUM: टोरेंट गैस पाइप लाइन फटने से लगी भीषण आग, घंटो आवागमन ठप | LATEST NEWS

मुरादाबाद, अहमदाबाद रेस्टोरेंट के पास टोरेंट गैस पाइप लाइन फटने के बाद अज्ञात कारण से आग लग गई जिसकी वजह से करूला मेन रोड पर घंटों आवागमन ठप रहा मौके पर पहुंचे उच्च अधिकारियों ने घटना का जायजा लिया गौरतलब है कि मामला थाना कटघर क्षेत्र के अंतर्गत करुला क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां पर अहमदाबाद चिकन सेंटर के पास टोरेंट गैस पाइपलाइन बिछी हुई है जिसके फटने से गैस रिसाव हो रहा था उसमें अज्ञात कारण आग लग गई जिसके कारण रोड पर अफरातफरी का माहौल बन गया साथ ही मेन रोड पर आवागमन भी घंटों ठप रहा। क्षेत्रवासियों ने बताया कि आग लगने की सूचना टोरेंट कंपनी को दी गई एक घंटे तक आग जलती रही कंपनी का कोई भी कर्मचारी वहां पर नहीं पहुंचा जिसकी सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को लगी तो मौके पर पहुंचे एस पी सिटी, सी ओ कटघर, एस एच ओ कटघर, एसएचओ मझोला आदि अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया साथ ही दमकल की पांच गाड़ी मौके पर पहुंची और 40 मिनट कि जद्दोजहद के बाद काबू पाकर चैन की सांस ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *