FACTUM: साहब रास्ता है बेकार लगा दो बेड़ा पार, एसडीएम से ग्रामीणों ने लगाई गुहार
बिलारी। आज के विकास कालीन युग में गड्ढा मुक्त सड़कों का दावा करने वाली सरकार के स्मार्ट सिटी जिलों के गांवों की सड़कों की हालत खस्ता है।
नियम विरुद्ध सड़कें बनाकर पानी का निकास इत्यादि की व्यवस्था के बिना ही कर दिया जाता है। जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ता है ऐसा ही एक मामला स्मार्ट सिटी मुरादाबाद जिले के ग्राम नानपुर गांव में सामने आया है।जहां की नालियों से निकलने वाले गंदे पानी के कारण ग्रामवासी गंदे पानी व कीचड़ भरे रास्तों पर चलने को मजबूर हैं। गंदा पानी लोगों के घरों में एवं आसपास के खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है। समीर इस विषय को काफी समय से उठा रहे हैं और लंबे समय से इस समस्या से ग्रस्त हैं पर कोई समाधान नहीं निकल पा रहा है। इस समस्या का समाधान कराने के लिए ग्रामवासी कई बार ग्राम प्रधान पंचायत सेक्रेट्री लेखपाल आदि अधिकारियों से अनगिनत बार शिकायत करते रहे हैं।गांव में बन रही नवीन सड़कों के किनारों पर नालिया नहीं है ग्रामीण बुधवार को नवीन सड़कों के किनारे नई नालिया बनवाई जाएं इस संबंध में शिकायत को लेकर उप जिलाधिकारी बिलारी को प्रार्थना पत्र देकर अपनी समस्याओं का समाधान कराने के लिए मिले। तीरथ सिंह,सुनील कुमार,रघुवीर सिंह,नन्हे बेबी, आदि ग्रामवासी द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया