मुरादाबाद मंडल

विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने जेई के साथ बैठक कर विधानसभा में कई सड़कों के निर्माण संबंधी प्रस्ताव दिए

बिलारी। सपा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने मंगलवार को पीडब्ल्यूडी विभाग के जेई सुरेंद्र सिंह के साथ बैठक की बैठक के दौरान विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने विधानसभा बिलारी के अनेक गांव को जोड़ने वाले जर्जर हो चुके मार्गो को दुरुस्त कराने और कई नवीन सड़कों के निर्माण संबंधी प्रस्तावित सूची सौंपी।
विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर विधानसभा की सभी जर्जर हो चुकी सड़कों को सर्वप्रथम दुरुस्त किया जाए। काकी कई गावों में तो जर्जर सड़कों के कारण दुर्घटना होने पर कई ग्रामीण चोटिल हो जाते हैं, साथ ही किसानों को भी अपनी फसल लाने ले जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने देवरी से रतनपुर तक, खानपुर से देवरी तक, बिचेटा से बावेपुर तक, इमरतपुर सिरसी से ईसापुर तक,नगला कमाल से ढकिया जुम्मा तक, जिगनिया से ग्राम मुड़िया जैन तक, नरोदा से फतेहपुर सलावतनगर, कलालखेड़ा से ग्राम असलतनगर बघा तक, मिलक कठैर से मैनाठेर तक, अलीनगर से सोनकपुर तक, रसूलपुर से खाबरी गंदू होते हुए मैनाठेर तक, गजीपुर से बाछलभूड़ तक , ग्राम बगरोआ से मल्हीपुर महमूदानगला तक, ग्राम पीतपुर से बाछलभूड़ तक, मैनाठेर से नरोदा होते हुए आजमनगर चोपड़ा तक , ग्राम नमैनी गद्दी से नमैनी उदईया तक, ग्राम बैहटा सरथल से ग्राम सरथल तक , ग्राम नारायनपुर से सुजानपुर तक, ग्राम नगला से सादिकपुर कलीजपुर तक, ग्राम नौशना स्योंडारा से ग्राम सिसौना तारापुर तक, ग्राम रामनगर गंगपुर से गौरा शाहगढ़ तक, ग्राम स्योंडारा से गुरगांव तक, ग्राम थांवला से मनकुला तक, ग्राम रुस्तम नगर सहसपुर से ग्राम थांवला तक समेत कई गांवों के सड़कों को दुरुस्त कराने एवं नवीन सड़कों को बनवाने संबधी प्रस्ताव सौंपे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *