MORADABAD: 1 महीने की ट्रेनिंग पर आए हेड कांस्टेबल की मौत
मुरादाबाद में अचानक गश खाकर गिर गया; इलाज के दौरान तोड़ा दम
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पुलिस एकेडमी में 1 महीने की ट्रेनिंग पर आए हेड कांस्टेबल अचानक गश खाकर गिर पड़े। जिन्हें तत्काल आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर गए जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया है।
सिपाही का नाम सर्वेश कुमार पिता का नाम स्वर्गीय रघुवीर सिंह उम्र 50 वर्ष मूलनिवासी जनपद इटावा ग्राम नगला मियां। यह आगरा के थाना रकाबगंज में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे।
मुरादाबाद की डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पुलिस एकेडमी में 1 महीने की ट्रेनिंग पर आए थे। 28 अगस्त को मुरादाबाद ट्रेनिंग पर आए थे। आज दोपहर दो बज कर 15 मिनट पर अचानक वह क्लास से बैरक में जा रहे थे।
लंच के समय तभी गश खाकर गिर गए। आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया है।