FACTUM: वायरल वीडियो पर एक्शन लेखपाल को किया निलंबित एसडीएम ने बैठाई जांच
बिलारी। दो दिन पूर्व बिलारी(Bilari Tehsil) तहसील के लेखपाल(Lekhpal Pratap veer) प्रताप वीर की एक वीडियो (Video)वायरल (Viral) हुई थी
जिसमें वह सार्वजनिक तौर पर दिन के समय (Drink)शराब पीते दिखाई दे रहे हैं। साथ ही साथ उस वीडियो में किसी काम को लेकर चली चर्चा के अंतर्गत रकम(Money) भी लेते दिखाई दिए हैं। जिसके चलते उपजिलाधिकारी(SDM) बिलारी ने कार्यवाही करते हुए लेखपाल प्रताप वीर को उनके हल्के से हटाकर निलंबित कर दिया है। उपज़िलाधिकारी राज बहादुर सिंह ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक रुप से मदिरापान करना राजस्व कर्मी या(Government) सरकारी अधिकारियो के द्वारा की गई अनुशासन हीनता दर्शाता है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिसके चलते लेखपाल प्रताप वीर को भी निलंबित कर दिया गया है। पूछने पर उन्होंने बताया कि वीडियो में भ्रष्टाचार से संबंधित मामला भी सामने आ रहा है यदि हमें लिखित में शिकायत मिलेगी तो निश्चित कार्यवाही की जाएगी वर्तमान में कानूनगो द्वारा उक्त लेखपाल के इस प्रकरण की जांच कराई जा रही है।