बड़ी सर्दी घने कोहरे में धीमी हुई ज़िन्दगी की रफ्तार लोगों ने जलाए अलाव
बिलारी। सर्दी के मौसम में इस बार कुछ देरी रही लोगों में चर्चा थी कि दिसंबर के अंत में भी कड़ाके की सर्दी नहीं पड़ी है पर बुधवार के दिन लोगों का सर्दी ना पड़ने का अनुमान ठंडा पड़ गया। बुधवार के दिन घना कोहरा सड़कों पर छाया रहा लोग जरूरत के एतबार से ही अपने घरों से निकले ठंड इतनी शदीद थी कि दुकानों पर आए लोगों को जगह-जगह अलाव जलाने पड़े ऐसे में आने जाने वाले और ट्रैफिक इत्यादि पर भी असर पड़ा। ऐसा मानिए की बड़े कोहरे और ठंड ने जिंदगी की रफ्तार को धीमा कर दिया। लोगों से बातचीत करने पर पता चला कि ठंड सुबह में और शाम में तेजी से बढ़ रही है पर बुधवार को तो दोपहर तक भी सूरज नहीं निकला था जिसके चलते लोग ठिठुर गए और लोगों ने जगह-जगह अपने निजी अलाव जलाकर राहत की सांस ली। देखने की बात यह है कि अभी तक नगर पालिका प्रशासन नहीं जागा है जहां एक और लोग ठंड से परेशान हैं वहां पालिका ने अभी तक अलाव की व्यवस्था नहीं की है। ऐसे में लोगों का कहना है कि अगर पालिका की तरफ से अलाव की व्यवस्था हो जाएगी तो कुछ राहत जरूर मिलेगी।