FACTUM: फ़र्ज़ी कम्पनी बनाकर 55 हज़ार रुपये की ठगी, एक आरोपी पर मुकदमा दर्ज
ठाकुरद्वारा। फ़र्ज़ी कम्पनी बनाकर ग्रामीण से 55 हज़ार रुपये की ठगी करने तथा पैसा वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी के विरुद्ध धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रतुपुरा निवासी लेखराज सिंह पुत्र घसीटा सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि गांव का ब्रहमपाल पुत्र दुर्गा सिंह एक बहुत ही जालसाज व्यक्ति है और आएदिन लोगो के साथ ठगी करता रहता है। शिकायत में कहा गया है कि ब्रहमपाल 31 दिसम्बर 2012 को उसके पास आया था और उसने खुद को यूनिमेक्स एग्रीटेक इंडिया लिमिटेड कंपनी का एजेंट बताया। आरोप है कि उक्त एजेंट ने उससे स्वम् पैसा वापस करने की जिम्मेदारी लेते हुए 55 हज़ार रुपये ठग लिए। शिकायत में ये भी कहा गया है कि जब उसने अपने पैसे वापस करने की बात कही तो एक बीमा व एफ डी दे दी। जब बीमे का समय पूरा होने पर पीड़ित ने पैसा वापस मांगा तो एजेंट ने उसे जान से मारने धमकी देते हुए गाली गलौज की तथा उल्टे पीडित को ही झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी ब्रहमपाल के विरुद्ध धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।