FACTUM: डबल फाटक का पुल बनने से हुई किराए में बढ़ोतरी अब बिलारी से मुरादाबाद का किराया ₹43 ” LATEST NEWS
क्या आम लोगों की जेब पर पढ़ रहा है विकास का भार रोडवेज ने बढ़ाया किराया
बिलारी। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) परिवहन निगम द्वारा चंदौसी बिलारी मुरादाबाद रूट पर मुरादाबाद जाने वाली बसों (Bus) का किराया बढ़ा दिया है।
जानकारी मिली है कि डबल फाटक का पुल बनने के कारण समस्त रोडवेज (Roadways) की गाड़ियां घूमकर स्टेशन तक जा रही है जिससे रोडवेज बसों का तेल खर्च बढ़ गया है और इस तेल खर्च की वसूली का भार जनता पर डाला जा रहा है। आपको बताते चलें कि इस विकास कार्य से पूर्व बिलारी से मुरादाबाद जाने वाली रोडवेज बस का किराया ₹31 था जिसे बढ़ाकर अब ₹43 कर दिया गया है।
इस वृद्धि हुए किराए को लेकर जनता की प्रतिक्रिया आ रही है। लोगों का कहना है कि जनता के कर से पुलि इत्यादि बनाए जाते हैं। ऐसे में डबल फाटक पर बन रहे पुल का सीधा भार सरकार को जनता पर नहीं डालना चाहिए था। यदि रोडवेज घूम के जा रहे हैं तो इसमें यात्रियों की क्या कमी है यात्रियों को यह असुविधा नहीं होनी चाहिए। पहले ही अधिक महंगाई का भार जनता झेल रही है ऐसे में किराए की यह बढ़ोतरी और भारी पड़ेगी