FACTUM: चक्का जाम करेंगे किसान , दी चेतावनी | LATEST NEWS
मुरादाबाद। सँयुक्त किसान मोर्चा व राष्ट्रीय लोकदल ने जिला मुख्यालय पहुचकर किया प्रदर्शन उनका कहना है । प्रदेश सरकार गन्ना किसानों की समस्याओं पर खास ध्यान नहीं दे रही हैं। जिससे प्रदेशभर के किसानों में काफी रोष व्याप्त है। इस बारे में शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन और चक्का जाम करने का ऐलान किया गया है।
भारतीय किसान यूनियन असली के प्रवक्ता प्रबल प्रताप शाही ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री ने घोषणा की थी कि 27 जनवरी 2023 तक गन्ना का मूल्य सरकार तय घोषित कर देगी। लेकिन अभी तक गन्ना का मूल्य तय नहीं किया गया। यह गन्ना किसानों के साथ भेदभाव और सरकार की गन्ना उत्पादक किसानों की समस्याओं के प्रति उदासीनता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि मिलों में गन्ने की पेराई शुरू हुए तीन महीने हो चुके हैं। किसान की पर्ची पर गन्ने की आपूर्ति के बाद मूल्य पर्चियों पर अंकित नही किया जा रहा है। जिसकी शिकायत किसान जिला गन्ना अधिकारी से भी कई बार कर चुके हैं। अगर यही हाल रहा किसान बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे । इस मौके पर बड़ी संख्या में किसान जिला मुख्यालय पर मौजूद रहे और अपनी मांगों का ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारियों को दिया ।