मुरादाबाद मंडल

FACTUM: हमलावरों की तलाश में तलाशी जा रही सीसीटीवी कैमरों की फुटैज, जल्द होगी गिरफ्तारी एसपी सिटी

मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र में रविवार (Sunday) रात परचून दुकानदार को गोली मार दी गई।

गंभीर हालत में उसे दिल्ली रोड पकाबड़ा (Pakwada) के निजी अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है। मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज किया है। हालांकि घटना के कारण और हमलावर का अभी तक पता नहीं चला है।


थाना मझोला के गांव चौधरपुर निवासी कपिल की गांव में ही परचून की दुकान है। पिता की मौत हो चुकी है। परिवार में मां, दो भाई व दो बहन हैं। वह भाई बहनों में सबसे बड़े हैं। बहनोई अंकित ने बताया कि रविवार (Sunday) की रात करीब आठ बजे वह दुकान (Shop) बंद करके बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था। रास्ते में किसी ने कपिल को गोली मार दी। पीठ में गोली लगते ही कपिल लहूलुहान होकर बाइक से गिर गया। ऐसा लगा जैसे बाइक का टायर फट गया हो। उसने पीठ पर हाथ रखा तो जैकेट फटी हुई थी और खून (Blood) बह रहा था। इसके बाद उन्हें गोली लगने का अहसास नहीं हुआ। कपिल ने खुद ही फोन करके परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलने पर परिवार में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में परिजन मौके पर पहुंचे। इसके बाद उसे साईं अस्पताल ले गए। वहां डाक्टर नहीं मिलने पर उसे लेकर कॉसमास अस्पताल पहुंचे। यहां डाक्टर को बुलाने के लिए परिवार वालों ने जमकर हंगामा किया। बाद में वह उसे बिना उपचार कराए ही पाकबड़ा स्थित टीएमयू ले गए। अंकित के अनुसार कपिल को गोली लगने का पता कॉसमास अस्पताल जाकर चला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई सूचना मिलते ही एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया सीओ सिविल लाइन ड़ॉ अनूप सिंह इंस्पेक्टर मझोला धनज्जय सिंह निजी अस्पताल पहुच गए थे और घटना की सभी जानकारी एकत्र करते हुए कार्यवाही के आदेश दिए गए। परिवार के लोगो ने बताया कपिल शर्मा की शादी रामपुर की युवती के साथ तय हो चुकी है। 20 दिन बाद बारात जानी है। हमला किसने और क्यों किया इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। घटना के बारे में कपिल ही जानकारी दे सकते हैं। सीओ सिविल लाइंस डा. अनूप सिंह ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज किया गया है। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। अन्य माध्यमों से भी जांच जारी है। जल्द ही हमलावर और घटना के कारण का पता लगा लिया जाएगा। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने युवक पर हुए हमले को गम्भीरता से लेते हुए इंस्पेक्टर मझोला को जल्द ही हमलावरों की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं। एसपी सिटी ने दावा किया है । हमले के पीछे जो भी लोग शामिल हैं । उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *