BILARI: विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने पोषण माह का फीता काटकर शुरुआत की | HINDI NEWS
बिलारी। मंगलवार को क्षेत्र के ग्राम मनकुला में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर बिलारी विद्यायक मोहम्मद फहीम इरफान ने पोषण माह की शुरुआत फीता काटकर की। इस मौके पर बालविकास परियोजना अधिकारी सुरेन्द्र पाल सिंह व ग्राम प्रधान आकिल सैफी ने विद्यायक मोहम्मद फहीम इरफान का फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
बिलारी विद्यायक मोहम्मद फहीम इरफान ने गर्भवती मीनाकुमारी, सेनून, रेशमा, किरण, रुबीना, अर्चना की गोद भराई में पोषण युक्त सामग्री प्रदान की। इसके पश्चात केंद्र पर आए हुए कविता, अजान, तनु, रचिता, गुड्डू, को भारतीय परंपरा के अनुसार पोषण युक्त सामग्री से बने हुए खीर को खिलाकर अन्नप्राशन कराया गया। साथ ही विधायक मौहम्मद फहीम इरफान ने पोषण युक्त केक को काटकर कविता का जन्मदिन मनाया गया।
विधायक मोहम्मफ फहीम इरफान ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य गर्भवती व धात्री माताओं का अपना व अपने बच्चों के प्रति पोषण को बेहतर करना होता है। कहा कि आंगनबाड़ी वर्कर सशक्त नारी-सबल नारी, साक्षर बच्चा-स्वस्थ भारत नारे के साथ ग्रामीणों को जागरूक करें।
सीडीपीओ सुरेन्द्रपाल सिंह ने कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी वर्कर को इस माह चलने वाले अभियान में पोषण, पढ़ाई, पेयजल संरक्षण, महिला स्वास्थ्य, परम्परागत खाद्य बारे विस्तारपूर्वक बताया।
इस माह के दौरान धात्री माताओं को सुपोषण के प्रति जागरूक और उत्साहित किया जाएगा। गर्भवती के आहार में हरी साग सब्जी और फल शामिल करने को प्रोत्साहित करने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिकाएं विकसित करने पर जोर दिया जाएगा। धात्री माताओं को पहले छह माह तक बच्चों को केवल स्तनपान कराने और छह माह बाद स्तनपान के साथ-साथ पूरक आहार देने की सलाह दी जाएगी। पोषण माह कई विभागों के कन्वर्जन के सहयोग से मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर प्रधान संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक हाजी मोहम्मद उस्मान, मुख्य सेविका नीलम यादव, ग्राम प्रधान आकिल सैफी, डीलर फिरोज आलम, प्रा० स्कूल मनकुला के प्रधानाचार्य अजीमुद्दीन, मेजबी, गुलिस्ता परवेज, आंगनबाडी कार्यकत्री मधुवती, शहनाज, मंजू रानी, राजमाला, ऊषा, गुलशन जहां, मिथलेश व समस्त सहायिका व आशा कार्यकत्री जुबेदा, मुन्नी, रीना उपस्थित रहे।