BILARI: गांव की प्रथम महिला का आयोग द्वारा एएनएम में चयन
ग्राम ग्वार खेड़ा में वृद्ध आश्रम के संचालक रोहन सामाजिक की पत्नी वैशाली मौर्य का UPSSSC द्वारा
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता में चयन होने पर गांव व परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई
एक गांव की रहने वाली जो घरेलू कार्य की जिम्मेदारी निभाते हुए परीक्षा की तैयारी की और जनरल कैटेगरी के द्वारा उनका नंबर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता में आया है वैशाली मौर्य बताती हैं कि कोई भी परीक्षा पास करना कठिन नहीं है यदि आप मेहनत से तैयारी करें तो निश्चित ही सफलता एक दिन मिल जाती है वैशाली का कहना है कि लक्ष्य नर्सिंग कोचिंग सेंटर पीली कोठी मुरादाबाद में उन्होंने तैयारी की कड़कड़ाती ठंड में मुरादाबाद से गांव आना और जाना बहुत ही कठिन परिस्थिति का सामना करना था दो छोटे बच्चों की केयर करना और घर की जिम्मेदारी को निभाते हुए परीक्षा की तैयारी करना बहुत ही मुश्किल काम था लेकिन मेहनत के सामने सफलता कहां रुक पाती है गांव की प्रथम महिला है जिनका आयोग के द्वारा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता एएनएम में चयन हुआ है यह बहुत ही गांव वासियों के लिए हर्ष की बात है वैशाली मौर्य इस सफलता के पीछे अपने पति रोहन सामाजिक अपने लक्ष्य नर्सिंग कोचिंग के शिक्षकों एवं अपने माता- पिता का आशीर्वाद बताती हैं और सभी का धन्यवाद भी देती है