FACTU: स्टंट करने वाले युवकों की हुई पहचान , एसपी ट्रैफिक | LATEST NEWS
मुरादाबाद। सोशल मीडिया (Sociel Media) पर लाइक और शेयर के चक्कर में युवक अपनी जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने से भी बाज नहीं आ रहे, मुरादाबाद जनपद में पिछले कुछ दिनों से देखने में आ रहा है कि कुछ युवकों द्वारा स्टंट बाजी के वीडियो (Video) सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हुए हैं, स्टंट बाजी के इन वायरल वीडियो का मुरादाबाद पुलिस (Moradabad Police) ने संज्ञान लेते हुए कार्यवाही भी की है, मगर उसके बावजूद यह ट्रेंड थमने का नाम नहीं ले रहा,
हाल ही में नया मुरादाबाद क्षेत्र का स्टंटबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ युवक कार में स्टंट बाजी कर रहे हैं और कार की छत पर भी बैठे हुए हैं,सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस स्टंटबाजी के वीडियो को मुरादाबाद पुलिस को ट्वीट कर कार्यवाही की मांग की गई है। वहीं मुरादाबाद पुलिस ने भी इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए कार के नंबर के आधार पर युवकों की तलाश शुरू कर दी है।

इस संबंध में एसपी ट्रैफिक अशोक कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया के जरिए जो यह वीडियो सामने आया है इसमें कुछ लोग स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं इस स्टंट में गाड़ी का नंबर नजर आ रहा है गाड़ी के नंबर से गाड़ी की और चलाने वालों की पहचान करके उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है। एसपी ट्रैफिक अशोक कुमार ने बताया कि सभी स्टंटबाज थाना कटघर के इलाके के रहने वाले बताए जाते हैं। टीमों को लगा दिया जाएगा जल्द ही उनकी गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी