FACTUM: खाद्य सुरक्षा टीम ने शिविर लगाकर दी जानकारी
बिलारी। नगर के शाहाबाद रोड स्थित संजय जैन के प्रतिष्ठान पर खाद्य सुरक्षा टीम ने शिविर लगाकर खाद्य पदार्थों की जानकारी दी और व्यापारियों का पंजीकरण भी किया।
मंगलवार को आयोजित शिविर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी धीरज कुमार, हिमांशु कुमार व खाद्य निरीक्षक बिलारी मुकेश कुमार आदि ने खाद्य पदार्थों की जानकारी दी। जिसमें उन्होंने तकनीकी जानकारी देते हुए बताया कि लंपी वायरस के चलते लोगों में भय था, उसकी कोई दिक्कत नहीं है। जांच में ऐसी कोई भी शिकायत नहीं मिली है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि कच्चे दूध का सेवन ना करें और एक चम्मच घी स्वास्थ्यवर्धक होता है। इससे अधिक मात्रा में ना लें। इसके अलावा अनेक खाद्य पदार्थों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी, उन्होंने बताया कि कुछ चाय की होटलों पर प्लास्टिक की पॉलीथिन में चाय देते हैं जो कि गलत है, इसको लेकर टीम का गठन किया गया है और लगातार खाद्य पदार्थों की दुकानों पर निरीक्षण किया जाएगा, दोषी पाए जाने पर उन पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान मुख्य रूप से व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय जैन, सुरेंद्र कुमार चुग, रमाकांत गुप्ता, सुधीर अग्रवाल, अंशुल अग्रवाल, विनीता रस्तोगी, शकुंतला रस्तोगी, चंदन डूडेजा, कौशल जैन, दुष्यंत चौहान, शकील अहमद हलवाई, मोहम्मद शमी आदि व्यापारी मौजूद रहे।