मुरादाबाद मंडल

FACTUM: भ्रष्ट लेखपाल का रिश्वत लेते, शराब पीते वीडियो हुआ वायरल | LATEST NEWS

पैसे ले तो लेता था पर नहीं करता था काम ग्रामीणों ने फसाया

बिलारी। (Moradabad Bilari) तहसील(Tehsil) बिलारी के लेखपाल प्रताप वीर (Pratap Veer)का एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है। जिसमें लेखपाल (Lekhpal Ledger) को काम कर देने के एवज में पैसे (Bribe)लेता और शराब(Drink) पीता देखा जा रहा है। बताते चलें कि लेखपाल प्रताप वीर वर्तमान में असालत नगर कलीज पुर हल्के पर तैनात था जहां उक्त लेखपाल ने किसी कार्य का निस्तारण करने हेतु रकम मांगी जिसमें ₹2000 नकद लेते हुए वीडियो में देखा जा सकता है। हालांकि यह कह पाना मुश्किल है कि यह वीडियो वर्तमान की है या पूर्व की है इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। उक्त लेखपाल पर पूर्व में सतारन,ज्वालापुरी, कुआं खेड़ा इत्यादि सर्किल में भी तैनाती के दौरान रिश्वत लेने की शिकायतें सामने आती रही है लेखपाल के मकड़ जाल में फंसे लोग मीडिया के समक्ष प्रस्तुत होकर अपनी बात कहने को तैयार है। उक्त प्रकरण में राष्ट्रीय गौ रक्षक सेना के प्रदेश अध्यक्ष कुबेर सिंह चौहान द्वारा जिला अधिकारी मुरादाबाद को वायरल वीडियो के सम्बन्ध में लेखपाल के भ्रष्टाचार इत्यादि मामले को लेकर शिकायती पत्र सौंपा है जिसमें ऊपर लिखी समस्त बातें स्पष्ट रूप से कही गई है। लेखपाल की लंबे समय से भ्रष्टाचार की शिकायतें चली आ रही है पर किसी तरह का कोई सबूत ना होने के कारण उक्त लेखपाल पर कोई कार्यवायी पूर्व में नहीं हो सकी और लेखपाल बिना डर खौफ के रिश्वत का धंधा और जनता का उत्पीड़न खुलेआम करता रहा। आगे देखते हैं की इस प्रकरण में क्या कुछ हो पाता है

 

लेखपाल वीडियो प्रकरण पर बोले एसडीएम राज बहादुर सिंह

 उपज़िलाधिकारी राज बहादुर सिंह

“लेखपाल की वायरल वीडियो में अभी तक हमारे पास कोई शिकायती पत्र नहीं आया है इस तरह के प्रकरण में प्रारंभिक जांच के दौरान ये देखना होता है की वीडियो में हुआ पैसे के लेनदेन का कारण क्या है? और वीडियो किन परिस्थितियों में कब और कहां पर बनाई गई है? हालांकि यह बात स्पष्ट है कि यदि लेखपाल पर जांच के बाद लगाए जा रहे आरोप साबित होते हैं तो निश्चित रूप से कार्यवाई की जाएगी किसी भी रूप में जनता का उत्पीड़न व भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

“उपज़िलाधिकारी राज बहादुर सिंह”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *