“पीडीए की मज़बूती से घबराई भाजपा: सपा जिलाध्यक्ष असगर अली अंसारी”
बिलारी (संभल):
समाजवादी पार्टी के ज़िला अध्यक्ष असगर अली अंसारी ने कहा है कि प्रदेश में पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) गठजोड़ की बढ़ती ताकत से भारतीय जनता पार्टी में घबराहट का माहौल है। वह रविवार को शेरपुर माफी गांव के मुड़िया भीकम सेक्टर व बिलारी विधानसभा क्षेत्र के रीठ सेक्टर की बूथ स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे।
असगर अली ने कार्यकर्ताओं से 2027 के विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता अब बदलाव चाहती है, और पीडीए ही वह ताकत है जो शोषितों, वंचितों और पीड़ितों की आवाज़ बनेगी।
मुलायम सिंह स्मृति उपवन के निर्माण की सराहना
जिलाध्यक्ष असग़र अली अंसारी
सपा जिलाध्यक्ष ने ग्राम दिनौरा में नेताजी मुलायम सिंह यादव की स्मृति में बन रहे उपवन की भी प्रशंसा की। उन्होंने उपवन के लिए ज़मीन दान देने वाले श्यामवीर सिंह यादव और इस पहल के सूत्रधार सपा विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान का आभार जताया। उन्होंने कहा कि जिस ज़ौहर ट्रस्ट में नेताजी ने स्वयं रफीकुल मुल्क लाइब्रेरी की स्थापना की थी, आज वहीं प्रदेश का सबसे सुंदर स्मृति उपवन तैयार हो रहा है।
“भाजपा सरकार बाबा साहेब का अपमान करती रही है” — विधायक फहीम इरफान
विधायक फ़हीम इरफ़ान
कार्यक्रम में मौजूद सपा विधायक हाजी फहीम इरफान ने भाजपा सरकार पर डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों और सम्मान को बार-बार ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी का चरित्र शुरू से ही बाबा साहेब के विरोध में रहा है, जबकि सपा उनकी विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने ज़ोर दिया कि पीडीए के सहयोग से ही समाज के सभी तबकों को न्याय और विकास मिल सकेगा।
अन्य गणमान्य लोग भी रहे मौजूद
बैठक में मौजूद कार्यकर्ता व क्षेत्रीय विधायक
इस मौके पर हाजी तसद्दुक अंसारी, जीशान, रविंद्र चौधरी, गोविंदराम, वसीम, फरहत, मोहम्मद शमीम, अनीस अहमद, फिरोज पाशा, हाकिम सिंह यादव, कैलाश मौर्य, पप्पू मौर्य, प्रमोद जाटव, कल्लू वाल्मीकि, मनोज प्रजापति, ओमप्रकाश यादव, विजयपाल सिंह, छत्रपाल सिंह, नवीन ठाकुर, विपिन वाल्मीकि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।