किसानों की बातमुरादाबाद मंडल

FACTUM: भारतीय किसान यूनियन ने लगाया धरना एसडीएम ने किया निस्तारण | LETEST NEWS

बिलारी भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक द्वारा मांगों को लेकर तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरना लगा दिया इसके उपरांत उप जिलाधिकारी बिलारी ने संबंधित समस्याओं के निस्तारण व आश्वासन के चलते धरना स्थगित करा दिया।

भारतीय किसान यूनियन अराजनेतिक के पदाधिकारी सैकड़ों की संख्या में आसपास के गांव से एकजुट होकर ट्रैक्टर ट्राली इत्यादि वाहनों से बिलारी तहसील में धरना लगाकर बैठ गए जहां गन्ने की बकाया पेमेंट आवारा पशुओं द्वारा खाए जा रही उनकी फसल व विद्युत विभाग द्वारा नलकूपों पर जबरन लगाए जा रहे मीटर इत्यादि मांगों को लेकर माइक से चर्चा प्रारंभ की यह सब देख उप जिलाधिकारी राज बहादुर सिंह ने मांगों से संबंधित समस्त अधिकारियों को धरना स्थल पर बुला लिया

 

और किसानों के बीच जाकर बैठ गए निस्तारण पर किसानों से चर्चा की व संबंधित अधिकारियों से वार्तालाप कर निस्तारण की बात कही उप जिलाधिकारी के आश्वासन व मांगों से संबंधित अधिकारियों के आश्वासन पर किसानों ने धरना स्थगित किया धरने में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव अजीत बालियान,मंडल महासचिव जितेंद्र चौधरी,जिला अध्यक्ष यशपाल सिंह,जिला उपाध्यक्ष पंकज चौधरी,मंडल सचिव रियासत सैफी,रोहित चौधरी,नवनीत सिंह इत्यादि किसान मौजूद रहे व संचालन जिला प्रवक्ता अकरम मलिक ने किया समस्याओं के निस्तारण पर किसानों ने खुशी जताई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *