FACTUM: विधायक मोहम्मद फहीम इरफान के 42 वैं जन्मदिन पर केक काटकर उनकी लंबी उम्र की कामना की
बिलारी के डाक बंगला स्थित समाजवादी पार्टी के कैंप कार्यालय एमआई हाउस पर बिलारी विधायक मोहम्मद फहीम इरफान का 42 वां जन्मदिन समाजवादी कार्यकर्ताओं ने उनकी अनुपस्थिति में बड़े धूमधाम से मनाया इस मौके पर हाजी उस्मान एडवोकेट, विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद हस्सान उर्फ फैजी, हाजी इकबाल,शाहनवाज आलम उर्फ शानू मेंबर , चिराग अग्रवाल, डॉ धर्मवीर यादव ,जावेद अंसारी, अमरपाल यादव, फैसल इरफान ,शिशुपाल यादव, इस्लाम प्रधान, आमिल सिद्धकी ,फिरोज मलिक, मुकीम मलिक ,बसर मलिक, जरीफ अंसारी, उस्मान इदरीसी आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे