BILARI: भोले नाथ को समर्पित भण्डारे में श्रद्धालुओं ने चखा प्रसाद
बिलारी शुगरमिल रोड पर शिव मंदिर के पास भोलेनाथ का तृतीय प्रसाद भंडारा किया गया
जिसमें कन्या भोज के उपरांत श्रद्धालुओं ने भंडारे का शुभारंभ किया भंडारे के संचालक विजय पाल सिंह राघव ने बताया कि
सावन के पावन महीने में भगवान भोलेनाथ शिव शंकर को समर्पित इस भंडारे का उद्देश्य लोगों की सेवा करना है
जिसमें जन सहयोग से इस भंडारे का आयोजन होता है और हजारों श्रद्धालु इस भंडारे का प्रसाद ग्रहण करते हैं
बताया कि यह भंडारे का आयोजन बीते 3 वर्षों से लगातार जारी है भंडारे के आयोजन में मनोज कुमार, दिनेश चौधरी,
विनोद कुमार, योगेश चौधरी, हरि ओम, विजय वीर सिंह, करण चौधरी, संजय, नवनीत गुप्ता, कपिल श्रीवास्तव ,निशू,
अंशु, ईश्वर दयाल, रामस्वरूप, सरजू सिंह, जीतू शर्मा स्काउट फ़ॉर गाइड, विपिन कुमार इत्यादि मौजूद रहे