मुरादाबाद मंडल

FACTUM: पुलिस बनी फ़रिश्ता,घण्टो मशक्क़त के बाद खाई में पलटे ट्रक के चालक को बचाया | LETEST NEWS

 

साइड देने के चलते सरिया से लदा कैंटर खाई में गिरा,सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस

 

देवदूत बन रात्रि में बचाई केंटर चालक की जान

 

बिलारी। कोतवाली क्षेत्र में पुलिस की जगह जगह प्रशंसा हो रही है लोगो का कहना है कि पुलिस ने फरिश्तों जैसा काम किया है बताते चलें कि धर्मपुर के निकट गुरुवार को रात्रि 2:30 के समय एक वाहन को बचाने के चलते सरिया से लदा एक कैंटर खाई में जा घुसा और वजन के कारण चालक केविन में दब गया, मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की सहायता लेकर चालक को बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल को रेफर कर दिया।

बीती मध्यरात्रि के बाद बिजनौर की इनसेल कंपनी का असीम शक्ति सरिया लादकर रामपुर ले जा रहा था, जिसका आधा माल शाहबाद में उतरना था,कैंटर चालक थाना मुंडापांडे के अंतर्गत गांव चक लालपुर निवासी 30 वर्षीय प्रवीण कुमार पुत्र सुनील कुमार कैंटर कुंदरकी बाईपास से जलालपुर होते हुए धर्मपुर,सेफनी मार्ग से शाहबाद रामपुर को ले जा रहा था। इसी बीच धर्मपुर से पहले कोई वाहन सामने से आ गया जिसे बचाने के चलते कैंटर खाई में जा घुसा पीछे वजन होने के चलते ड्राइवर केबिन में बुरी तरह से दब गया, जिसमें चालक फंस गया, पीछे से आने वाली किसी गाड़ी रही ने इंस्पेक्टर अमित कुमार को फ़ोन कर सूचना दी, ख़बर सुनते सब इंस्पेक्टर अमित कुमार पुलिस पार्टी के साथ रवाना हो गए और मौके पर पहुचकर देवदूत साबित हुए, पुलिस ने आनन-फानन में जेसीबी को बुलाया और साडे़ 3 घंटे की मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला गया। जिसमें चालक का एक पैर फैक्चर हो गया, हादसे की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। इस मौके पर एंबुलेंस कर्मी चालक उदय पाल सिंह और ईएमटी राजकुमार ने घायल चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल को रेफर कर दिया। इस मौके पर अनेक लोग चर्चा कर रहे थे कि कोतवाली पुलिस ने देवदूत का काम किया है, जब तक चालक को निकलवा नहीं दिया, तब तक पूरी पुलिस टीम मौके पर मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *