राजनीति

Bhim Army Cheif Chandrashekhar Azad Arrested. भीम आर्मी असपा कार्यकर्ताओ ने चन्द्रशेखर आज़ाद को रिहाई को सौपा ज्ञापन।

Bhim Army Cheif Chandrashekhar Azad Arrested. भीम आर्मी असपा कार्यकर्ताओ ने चन्द्रशेखर आज़ाद को रिहाई को सौपा ज्ञापन।

भीम आर्मी असपा कार्यकर्ताओ ने चन्द्रशेखर आज़ाद को रिहाई को सौपा ज्ञापन।

 

 

 

 

 

 

भीम आर्मी चीफ आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद को रिहा कराने की मांग को लेकर ज़िला मुरादाबाद में भीम आर्मी असपा कार्यकर्ताओ ने उपज़िलाधिकारी मुरादाबाद को ज्ञापन सौंपा है
आपको बताते चलें कि राजस्थान में कोविड हेल्थ वर्कर्स का आंदोलन चल रहा था जिसके समर्थन में चंद्रशेखर आज़ाद को वहां पहुना था
CHA (COVID Health Assistant) के पक्ष में 2 जुलाई को आंदोलन की घोषणा के बाद 2 तारीख की पूर्व रात को ही भीम आर्मी मुखिया चंद्रशेखर आज़ाद एवं उनके साथियों को होटल गंगौर RTDC, जयपुर से गिरफ्तार कर लिया गया और दिन भर कार्यकर्ताओं और समर्थकों को जमानत के लिए परेशान करने के बाद, प्रशासन ने श्चंद्रशेखर एवं उनके साथियों को जुडिशल कस्टडी में भेज दिया है,

ज्ञापन देते समय कार्यकर्ताओ ने गहलोत सरकार मुर्दाबाद व चंद्रशेखर आज़ाद को रिहा करो के नारे लगाए जिसमे विजय कुमार पुष्कर (पूर्व मंडल प्रभारी भीम आर्मी) विनीत कुमार (जिला संयोजक भीम आर्मी मुरादाबाद) प्रभांक सिंघम अरविंद कुमार (जिला अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी काशीराम )अनिल कुमार आजाद जितेंद्र कुमार रामनिवास अनुराधा दानिश अंसारी अकरम समस्त लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *