मुरादाबाद मंडल

GST छापेमारी अभियान हुआ निरस्त,अभियान में एक करोड़ की पेनल्टी

अब तक हो चुकी है 50 लाख की वसूली

GST छापेमारी व कर वसूलने के लियें इंटेलिजेंस रहेगी अलर्ट

मुरादाबाद। बीते कई दिनों से लगातार मुरादाबाद मंडल व अन्य जगहों पर जीएसटी(GST RAID) एवं वाणिज्य कर विभाग से संबंधित छापेमारी की खबरें आ रही थी जिसे लेकर मुरादाबाद(District Moradabad) जिले में भी कई दिनों से व्यापारी वर्ग इन खबरों को सुनकर समय-समय पर अपनी दुकाने बंद कर रहा था। इस विषय में मंगलवार को राज्यकर(State Tax Department) विभाग के कमिश्नर(Commissioner)ग्रेड वन कमलेश्वर प्रसाद वर्मा ने बताया कि सोमवार (Monday)को शासन आदेश(Government Order) व प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार चलाया जा रहा । (Registration Checking)पंजीयन चेकिंग अभियान को निरस्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया चले अभियान के तहत मुरादाबाद जॉन को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। जिसमे अकेले सात व्यापारियों से चेकिंग के दौरान 50 लाख रुपए की वसुलियाबी की गई हैं। कमिश्नर ग्रेड वन कमलेश्वर प्रसाद वर्मा ने बताया अभी इसी अभियान की कड़ी में 50 लाख की रिकवरी के बाद ओर 50 लाख रुपयों की रिकवरी होनी बाकी हैं। जिसे जल्द ही रिकवर कर लिया जाएगा । उन्होंने कहा प्रदेश सरकार के चल रहे अभियान में मुरादाबाद को यह बड़ी सफलता प्राप्त हुई हैं । जिसमे जॉइन्ट कमिश्नर मुहम्मद इलियास , एसआईबी इंचार्ज अनिल कुमार , के कुशल नेत्र्तव में टीमो ने काम किया ओर यह सफलता विभाग को मिल पाई । कमिश्नर ग्रेड वन कमलेश्वर प्रसाद वर्मा ने कहा शुरू किया गया अभियान स्थगित कर दिया गया है।लेकिन उनकी इंटेलिजेंस टीम लगातार अलर्ट रहते हुए अपना काम करती रहेगी। कमिश्नर ग्रेड वन एक बार फिर व्यापारियों से अपने अपने व्यापार का पंजीकरण कराए जाने की अपील करते हुए सभी से सहयोग की सहयोग मांगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *