देश दुनियां

Factum:- पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ा यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का कनेक्शन, पाकिस्तान के लिए करती थी जासूसी

पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ा यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का कनेक्शन, पाकिस्तान के लिए करती थी जासूसी

नई दिल्ली/जम्मू-कश्मीर, मई 2025
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर हर दिन नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं। ताजा जानकारी में उसका नाम पहलगाम आतंकी हमले से भी जुड़ता नजर आ रहा है। सूत्रों के अनुसार, हमले से करीब तीन महीने पहले ज्योति श्रीनगर के रास्ते पहलगाम पहुंची थी, जहां उसने कई वीडियो शूट किए थे और कुछ संवेदनशील स्थलों की जानकारी भी जुटाई थी।

ज्योति की गतिविधियां संदिग्ध

भारतीय व्लोगर ज्योति मल्होत्रा
जांच एजेंसियों के अनुसार, ज्योति ने अपने यूट्यूब चैनल पर जम्मू-कश्मीर से जुड़े कई वीडियो अपलोड किए थे। पहली नजर में ये वीडियो पर्यटन को बढ़ावा देने वाले दिखते थे, लेकिन जब सुरक्षा एजेंसियों ने उसकी डिजिटल गतिविधियों की गहन जांच की तो पता चला कि कुछ वीडियो सुरक्षा चेकपॉइंट्स, सेना की गतिविधियों और कुछ सीमावर्ती इलाकों के आस-पास शूट किए गए थे।
विशेष सूत्रों का कहना है कि ज्योति ने पहलगाम यात्रा के दौरान कुछ ऐसे इलाकों की रेकी की थी, जो बाद में आतंकी हमले का निशाना बने। यह संदेह जताया जा रहा है कि ज्योति ने इन स्थानों की वीडियो फुटेज और जानकारियां पाकिस्तान भेजी थीं, जो हमले की साजिश में इस्तेमाल की गईं।

डिजिटल सबूतों से खुली परतें

भारतीय व्लोगर ज्योति मल्होत्रा
जांच के दौरान ज्योति के लैपटॉप, मोबाइल और कैमरा से कई गुप्त फोल्डर, डिलीटेड डेटा और क्लाउड बैकअप रिकवर किए गए हैं। इनमें कुछ फाइलें ऐसी हैं जिनमें जियो-लोकेशन डेटा, वीडियो टाइमलाइन और सेना की मूवमेंट से जुड़ी सूचनाएं मिली हैं।
इसके अलावा, सोशल मीडिया और मेल्स के जरिए पाकिस्तान स्थित कुछ हैंडल्स से संपर्क और डेटा ट्रांसफर की पुष्टि भी हो चुकी है। जांच एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि क्या ज्योति अकेली इस साजिश में शामिल थी या कोई नेटवर्क भारत में और भी फैला हुआ है।

जासूसी के पीछे पैसे और विदेश यात्रा का लालच

प्रारंभिक पूछताछ में ज्योति ने कबूल किया है कि उसे विदेश यात्रा और मोटी रकम का लालच देकर ISI के एजेंटों ने अपने जाल में फंसाया था। वह खुद को एक स्वतंत्र ट्रैवल व्लॉगर बताती थी और इसी बहाने कई संवेदनशील क्षेत्रों तक पहुंचने में सफल रही।

NIA और IB कर रही संयुक्त जांच

इस पूरे मामले की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) संयुक्त रूप से कर रही हैं। अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि जल्द ही कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं और इस केस को आतंकी साजिश की बड़ी कड़ी माना जा रहा है।

पहलगाम हमला—एक झटका देश की सुरक्षा को

गौरतलब है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में सुरक्षाबलों और पर्यटकों को निशाना बनाया गया था, जिसमें कई लोग घायल हुए थे। इस हमले को लेकर पहले ही पाकिस्तान पर उंगलियां उठ रही थीं और अब यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का इसमें नाम आना पूरे मामले को और गंभीर बना रहा है।

इंफ्लूएसर्स पर बनेंगी सख्त योजनाएं

ज्योति मल्होत्रा का यह मामला सोशल मीडिया के जरिए हो रही जासूसी और सूचना लीक की गंभीरता को उजागर करता है। सरकार और सुरक्षा एजेंसियां अब सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की गतिविधियों पर अधिक सख्ती से नजर रखने की योजना बना रही हैं। आने वाले दिनों में यह केस देश की सुरक्षा नीतियों में बड़े बदलाव का कारण बन सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *