मुरादाबाद मंडल

Kunderki: कुन्दरकी में जलभराव पर दिखा छात्रों का आक्रोश

छात्रों ने जलभराव पर मांगा समाधान किया प्रदर्शन

कुंदरकी के अत्यधिक भीड़ भाड़ वाले सार्वजनिक गूलर चौराहे पर काजीपुरा की ओर से आने वाले नालों के पानी से आवागमन बंद सा हो गया है कुंदरकी नगर से गुजरने वाले मुरादाबाद बिलारी मार्ग पर स्थित गूलर चौराहा बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील हो गया है मुरादाबाद को जाने वाले रास्ते व डींगरपुर को जाने वाले रास्ते में बड़ी तादाद में काजीपुरा गांव की ओर से आने वाले पानी से भर गया है आज कुंदरकी नगर के किसान पब्लिक इंटर कॉलेज कुंदरकी इंटरमीडिएट कॉलेज इमामुद्दीन तुर्की मेमोरियल इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एवरग्रीन इंटरमीडिएट कॉलेज व किसान प्राइमरी स्कूल कुंदरकी के छात्रों ने रोड पर नगर पंचायत प्रशासन से चौराहे के पानी की व्यवस्था को ठीक करने की मांग की इस दौरान छात्र-छात्राओं का कहना था की प्रतिदिन कोई ना कोई छात्र दुर्घटना का शिकार होता है आज सुबह किसान पब्लिक इंटर कॉलेज की एक बालिका पानी से भरे गड्ढों के कारण साइकिल से गिर गई जिसके काफी चोट आई गूलर चौराहा नगर के मुख्य बाजारों एवं कई गांव के रास्तों को जोड़ता है इस चौराहे से लगभग 7 इंटरमीडिएट कॉलेज के छात्रों का आवागमन है मुरादाबाद की ओर जाने वाली बड़ी तादाद में श्रमिक एवं कुशल श्रमिक कारीगर मुरादाबाद की दिशा में जाते हैं और किसी ना किसी दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं इसी मार्ग के कारण डींगरपुर की ओर से आने वाली गावों के लोगों की भी भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है कुंदरकी इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य नबाब हुसैन ने कहा कि चौराहे में बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण बालिकाओं एवं बालकों को अत्याधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और रोज उनके कपड़े खराब होते हैं किसान पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मुताहिर अली खान का कहना है खराब रास्ते के कारण कुछ छात्र छात्रों ने स्कूल आना भी छोड़ दिया है एवरग्रीन इंटर कॉलेज के प्रवक्ता नजमुल हसन ने कहा गूलर चौराहे पर जलभराव के कारण कॉलेज की छात्र छात्राओं को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है और रोज कोई ना कोई दुर्घटना होती रहती है इमामुद्दीन तुर्की मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन के प्राचार्य डॉ राजीव शर्मा का कहना है कि विश्वविद्यालय परीक्षाएं चल रही है अधिकतर छात्र छात्राएं नगर क्षेत्र की है जोकि नगर से आते हैं आए दिन किसी न किसी दुर्घटना का शिकार हो जाती है मुरादाबाद चंदौसी मार्ग पर अत्यधिक जलभराव के कारण यह मालूम नहीं हो पाता कि कहां गड्ढा है कहां पर नहीं है किसान प्राइमरी स्कूल के प्रधानाचार्य शफी अहमद सैफी ने कहा कि छोटे-छोटे बच्चे जब गुजरते हैं किसी ना किसी वाहन से उनके कपड़े खराब हो जाते हैं जिसके कारण बच्चों को बहुत असुविधा का सामना करना पड़ता है आईटीएम एकेडमी के प्रधानाचार्य वसीम जैदी ने कहा कि उनके विद्यालय में अधिकतर छात्र नगर क्षेत्र के हैं और वह सब पैदल मार्ग से आते हैं गूलर चौराहे पर जलभराव के कारण छात्र छात्राओं को बेहद कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है छात्र-छात्राओं ने बताया कि काफी लंबे समय से नगर पंचायत अध्यक्षा से रास्ते को ठीक करने की मांग की जा रही है पर नगर पंचायत अध्यक्षा राजनीतिक कारणों से इस रास्ते को खराब दशा में रखना चाहते हैं छात्र-छात्राओं ने कहा यदि 5 दिन में गूलर चौराहे पर जलभराव समाप्त नहीं होता है तब रोड पर जाम लगाकर बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *