उत्तर प्रदेश / उत्तराखण्ड

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईद उल अज़हा के मौके पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कुर्बानी को लेकर अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश- Press Conference Of UP CM Yogi Aditya Nath

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईद उल अज़हा के मौके पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कुर्बानी को लेकर अधिकारियों को दिए दिशा निर्देशPress Conference Of UP CM Yogi Aditya Nath

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें बकरा ईद पर मुस्लिम समुदाय द्वारा जानवरों की कुर्बानी से संबंधित गाइडलाइन जारी की है पूर्व में भारत में जारी सांप्रदायिक छुटपुट हिंसा के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा रुख अख्तियार किया है अधिकारी वह जनता को उनके द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों से यह जान पड़ता है कि वह प्रदेश की सुरक्षा के लिए चिंतित हैं। उन्होंने कहा की कुर्बानी करते समय यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि किसी तरह की कोई नई परंपरा शुरू ना हो कुर्बानी जहां हो रही है वहीं की जाए सड़कों पर जानवरों के अवशिष्ट ना फेंके जाएं एक ऐसी व्यवस्था की जाए जहां पर जानवरों के अवशेषों को इकट्ठा कर दबा दिया जाए ओर प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न हो। स्वछता का विशेष प्रबन्ध रहे जिससे बीमारी न फैल सकें, इसमें नगर निगम, नगर पालिका व जनता को सफाई व स्वच्छता हेतु दिशा निर्देश जारी किए हैं साथ ही साथ धार्मिक यात्राओं पर भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख़्त नज़र आए हैं उन्होंने वार्ता के दौरान यह स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी तरह के धार्मिक यात्रा या जुलूस में चाकू हथियार तलवार इत्यादि का प्रदर्शन या लाना ले जाना नहीं किया जाएगा ऐसा करने पर करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी इसके लिए पुलिस को निर्देशित किया है कि इस तरह के आयोजकों की लिस्ट तैयार कर ली जाए जिससे किसी भी तरह के घटनाक्रम पर उनके खिलाफ कार्यवाही की जा सके।
ग्राउंड रिपोर्ट Factum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *